नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह भयावय स्थिति बनी हुई है. ऐसे हालात बिड़गते देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में सफाई की व्यवस्था न होने के कारण आप महरौली जिलाध्यक्ष नरेश त्यागी खुद जिम्मा संभाले हुए हैं.
कंटेनमेंट जोन में कर रहे हैं सफाई
बता दें छतरपुर में कंटेनमेंट जोन में कई घर ऐसे हैं जहां तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में वहां डस्टबिनों में कूड़ा भर चुका है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आप नेता नरेश त्यागी घरों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-छतरपुर: वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी पुलिस दिखी मुस्तैद
त्यागी खुद लोगों के घरों में जाकर डस्टबिन से कूड़ा उठा रहे हैं और परिवारों को सेनेटाइज व मास्क भी वितरण करते हुए सरकार के बनाए गए नियमों का पालन करने को अपील कर रहे हैं.