ETV Bharat / state

देवली: अपार्टमेंट में लगी आग, लाखों का नुकसान - hot summer

बीती रात देवली इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई. आग 2 से 3 फ्लैटों तक पहुंच गई. फायर की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

अपार्टमेंट में लगी आग
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के देवली में अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन माल का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर को बताया गया. फायर की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

delhi  south delhi  devli area  deoli  fire on flat  transformer  fire brigade  apartment  short circuit  hot summer  tremendous heat
आग पर काबू पाते हुए

देर से आयीं फायर की गाड़ियां
बीती रात देवली इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई. आग 2 से 3 फ्लैटों तक पहुंच गई. मौके पर पहुंचे फायर के कर्मियों का कहना था कि आग ट्रांसफार्मर की वजह से लगी है. घटनास्थल पर पहुंची फायर की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कॉल करने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची. तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

फ्लैट में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी के देवली में अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन माल का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर को बताया गया. फायर की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

delhi  south delhi  devli area  deoli  fire on flat  transformer  fire brigade  apartment  short circuit  hot summer  tremendous heat
आग पर काबू पाते हुए

देर से आयीं फायर की गाड़ियां
बीती रात देवली इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई. आग 2 से 3 फ्लैटों तक पहुंच गई. मौके पर पहुंचे फायर के कर्मियों का कहना था कि आग ट्रांसफार्मर की वजह से लगी है. घटनास्थल पर पहुंची फायर की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कॉल करने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची. तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

फ्लैट में लगी आग
Intro:डेडलाइन - दक्षिण दिल्ली (देवली)

बीती रात दिल्ली के देवली के अप्पार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गई आग 3,4 फ्लैटों तक फैल गई हालांकि इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है लेकिन माल का नुकसान हुआ है आग ट्रांसफार्मर की वजह से लगी थी मौके पर फायर की 6 गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाई ।Body:बीती रात देवली इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई आग 2 से 3 फ्लैटों तक पहुंच गई मौके पर पहुंचे फायर के कर्मियों का कहना था कि आग ट्रांसफार्मर की वजह से लगी है मौके पर 6 फायर की गाड़ियां पहुंची और वह आग पर काबू पाई । वहीं स्थानीय लोगों का आरोप था कि कॉल करने के काफी समय बाद फायर पहुँची तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था ।Conclusion:दिल्ली में लगातार आग कहर देखने को मिल रहा है खासकर गर्मी के दिनों में आग की समस्याएं काफी देखने को मिलती है आंग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है फ्लैट में भी आग का कारण शॉर्ट सर्किट ही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.