नई दिल्ली: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए लोग एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगा रहे हैं. दिल्ली गुड़गांव के बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने एक फर्जी एंबुलेंस को पकड़ा है. जिसमें 9 लोग सवार थे. ये एंबुलेंस हरियाणा के मानेसर से आ रही थी. इसमें बैठे लोग बस्ती उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे थे. फिलहाल एंबुलेंस और उसके सवारी पुलिस के गिरफ्त में है.
फर्जी मरीज बन जा रहे थे यूपी
दिल्ली गुड़गांव रजोकरी बॉर्डर पर मुस्तैद दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उत्तर प्रदेश की एंबुलेंस को पकड़ा है. इस एंबुलेंस में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे. ये एंबुलेंस हरियाणा के मानेसर से आ रही थी और बस्ती तक इसे जाना था. घर जाने का बहाना बनाकर मरीज और मरीज के परिजन बन कर लोग इसमें सवार हो गए थे. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई, तो इनकी सारी बीमारी नौ दो ग्यारह हो गई और अपने गलतियों को खुद ये लोग सुनाने लगे.
दिल्ली गुड़गांव का रजोकरी बॉर्डर ये वही बॉर्डर है. जहां पलायन के वक्त हजारों की संख्या में मजदूर यहां से जा रहे थे. प्रशासन की सख्ती के बाद इस बॉर्डर पर बड़े चाक-चौबंद से निगरानी की जा रही है. उसी का नतीजा है कि फर्जी तरीके से दौड़ रही ये एंबुलेंस आज पुलिस की नजरों पर चढ़ी और इसमें सवार फर्जी मरीज अब सलाखों के पीछे हैं.