नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूर फंसे हुए है. वहीं इसके चलते वे पैदल अपने राज्य जाने के लिए मजबूर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए अपनी ओर से कई तैयारियां कर रही हैं.
इसी बीच दक्षिम दिल्ली के छतरपुर इलाके से करीब 700 लोगों को उनके राज्य भेजने के लिए 40 बसों की व्यवस्था की गई. ये सभी लोग पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार जाएंगे.
21 यात्रियों की व्यवस्था
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर से 40 बसों में 700 यात्री बिहार के लिए रवाना होंगे. एक बस में 21 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेल के माध्यम से सभी अपने गृह राज्य बिहार जाएंगे.
श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी
बता दें कि बुधवार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी और आज बिहार के लिए तीन ट्रेनें खुल रही हैं, जो भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाएगी. लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हैं और अब उन्हें राज्य और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचाया जा रहा है.