नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए पहचान पत्र बनवाने वालों में शनिवार को काफी उत्साह देखने को मिला है. इसी के तहत दक्षिणी दिल्ली जिला कार्यालय पर काफी लोगों ने एप्लीकेशन दाखिल की.
जिला प्रशासन ने जानकारी दी थी कि नामांकन की तिथि खत्म होने से10 दिन पहले अगर आप पहचान पत्र बनवाने के लिए अप्लाई करते हैं तो आप चुनाव में वोट दे सकते हैं. इस बाबत शनिवार को दक्षिणी जिला कार्यालय में 548 पहचान पत्र बनवाने वालों की एप्लिकेशन आई हैं.
दक्षिणी जिला कार्यालय के एडीएम कार्तिकेय ने बताया कि 23 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है. इससे10 दिन पहले जो फॉर्म 6A अप्लाई करता है. उसका पहचान पत्र हम बना सकते है. उन्होंने बताया हमने इससे पहले जागरूकता कैंप भी लगाकर जानकारी दी थी.
मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन ने कई जगह कैंप भी लगाए और कई स्कूलों और कॉलेज में जाकर पहचान पत्र भी बनाए हैं. जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर विधानसभा से 137, महरौली से 75, छतरपुर से 134, देवली से 70 और अंबेडकर नगर विधानसभा से 132 एप्लीकेशन आई हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई लोगों ने ऑनलाइन भी एप्लीकेशन दायर की है, जिसमें करीब ढाई सौ लोग हैं.