नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस ने चार ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो भीख मांगने की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम देती थी. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हौज खास थाने को एक पीसीआर कॉल मिली.
जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 12:00 बजे एक महिला अपनी कार में अकेली बैठी थी, तभी चार महिलाएं वहां पर भीख मांगने के लिए आई. कार में बैठी महिला ने जब उन्हें 5 रुपये देने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं मानी और उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा पैसे चाहिए और जैसे ही कार में बैठी महिला ने 500 रुपये का नोट निकाला ठीक वैसे ही चारों महिलाओं ने 500 रुपये का नोट लूट लिया और मौके से फरार हो गई. घटना के तुरंत बाद हौज खास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
चोरी के पैसे बरामद
गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं के पास से हौज खास थाने के पुलिस ने 500 रुपये नगद बरामद किए हैं. चारों महिलाओं की पहचान सहीना, सबीना, टीना और सुनीता के रूप में की गई है. साथ ही गिरफ्तार चारों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.