नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आईपी स्टेट और ऑपरेशन विंग की टीम ने दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 25 मोबाइल फोन को बरामद किया है. साथ ही इन मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन आईडी का उपयोग किया जाता था. इस बारे में टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि अवैध रूप से सट्टेबाजी संचालकों का एक रैकेट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दाखिल हुआ है और दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में सट्टेबाजों का एक रैकेट दाखिल होगा, जिन्हे रंगेहाथों पकड़ा जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और आईपी स्टेट की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया. स्टेडियम के अंदर सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. अलग-अलग स्टैंड में पुलिसकर्मी तैनात थे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Cyber Crime: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 इंजीनियर समेत 4 गिरफ्तार
इस दौरान खुफिया जानकारी और मैनुअल इनपुट्स के माध्यम से स्टेडियम में अलग-अलग स्टैंड से 25 व्यक्तियों को पकड़ लिया. यह लोग सट्टे की दरों को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन आईडी और एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे. उनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल सट्टेबाजी आईडी को संचालित करने के लिए किया जा रहा था.
फिलहाल इस संबंध में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ आईटी अधिनियम सहित कई धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इन सट्टेबाजों में अधिकांश व्यक्ति 25 से 40 उम्र के बीच के हैं. ज्यादातर उच्च माध्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अच्छी तरह से शिक्षित हैं. यह पिछले 5-10 वर्षों से इस तरह के अवैध कामों में शामिल है. फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की जड़ों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना पड़ा भारी, फिल्म देखकर गैंगस्टर के रोल से हुआ था प्रभावित