ETV Bharat / state

15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रधान चौक विकास नगर उत्तम नगर

साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी (South Delhi DCP Chandan Choudhary ) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मैदानगढ़ी थाने के पुलिसकर्मियों को इलाके में घोषित बदमाश और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम को एक पीओ के बारे मे जानकारी हासिल हुई जिसके ऊपर यूपी पुलिस द्वारा 15 हज़ार का ईनाम घोषित था. टीम ने प्रधान चौक विकास नगर उत्तम नगर दिल्ली के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद मुखबिर के इशारा करने पर आरोपी कुलदीप सिंह सोलंकी को गली नंबर 5 प्रधान चौक के पास से पकड़ लिया.

15 thousand prize crook arrested by Delhi Police
15 thousand prize crook arrested by Delhi Police
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी थाने (Maidan Garhi police station) की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह सोलंकी निवासी देवपुरा थाना अमनपुर जिला कासगंज यूपी के रूप में हुई है. आरोपी अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली में रह रहा था.

ये भी पढ़ें : दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार


साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मैदानगढ़ी थाने के पुलिसकर्मियों को इलाके में घोषित बदमाश और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम को एक पीओ के बारे मे जानकारी हासिल हुई, जिसके ऊपर यूपी पुलिस द्वारा 15 हज़ार का इनाम घोषित था. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. उसको गिरफ्तार करने के लिए एसीपी विनोद नारंग ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ समीर झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

टीम ने प्रधान चौक विकास नगर उत्तम नगर दिल्ली के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद मुखबिर के इशारा करने पर आरोपी कुलदीप सिंह सोलंकी को गली नंबर 5 प्रधान चौक के पास से पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना प्रभारी पीएस अमरपुर जिला कासगंज यूपी को सूचित किया गया है.

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसके खिलाफ यूपी के कासगंज जिला के अमनपुर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे साल 2021 में कासगंज न्यायालय द्वारा हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में अपना नाम बदलकर रह रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जल्दी उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी थाने (Maidan Garhi police station) की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह सोलंकी निवासी देवपुरा थाना अमनपुर जिला कासगंज यूपी के रूप में हुई है. आरोपी अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली में रह रहा था.

ये भी पढ़ें : दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार


साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मैदानगढ़ी थाने के पुलिसकर्मियों को इलाके में घोषित बदमाश और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम को एक पीओ के बारे मे जानकारी हासिल हुई, जिसके ऊपर यूपी पुलिस द्वारा 15 हज़ार का इनाम घोषित था. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. उसको गिरफ्तार करने के लिए एसीपी विनोद नारंग ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ समीर झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

टीम ने प्रधान चौक विकास नगर उत्तम नगर दिल्ली के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद मुखबिर के इशारा करने पर आरोपी कुलदीप सिंह सोलंकी को गली नंबर 5 प्रधान चौक के पास से पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना प्रभारी पीएस अमरपुर जिला कासगंज यूपी को सूचित किया गया है.

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसके खिलाफ यूपी के कासगंज जिला के अमनपुर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे साल 2021 में कासगंज न्यायालय द्वारा हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में अपना नाम बदलकर रह रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जल्दी उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.