नई दिल्ली: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है और इसी क्रम में दिल्ली के छतरपुर इलाके में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 1,100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा में श्रद्धालु भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान के जयकारे लगाते हुए नजर आए.
महिलाओं की संख्या को किया गया कम: इस कलश यात्रा में आए श्रद्धालु ने कहा कि, आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान मंदिर से कलश यात्रा में 2,100 महिलाओं को शामिल किया जाना था, लेकिन कोर्ट की गाइडलाइन को देखते हुए 1,100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और प्रशासन के निर्देश के बाद हमने इस कलश यात्रा में महिलाओं की संख्या को कम किया. वहीं छतरपुर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही यज्ञ शुरू कर दिया गया है, जो रात 9 बजे तक जारी रहेगा. हम अपनी सनातन संस्कृति को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: घर बैठे करें कनॉट पैलेस संकट मोचन के दर्शन, देखें आरती
वहीं कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने कहा कि, आज हम अपने सनातन संस्कृति का प्रचार करते हुए बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं. हनुमान जन्मोत्सव के इस अवसर पर शाम को भक्तों में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. हमारा मानना है कि सनातन धर्म की संस्कृति को आगे बढ़ाकर युवाओं तक पहुंचाएं और विश्वभर में इसका प्रचार करें. यात्रा में लोग पूरे जोश के साथ शामिल हुए और छतरपुर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया.
यह भी पढ़ें-Hanuman Janmotsav 2023: बजरंगबली के प्रसन्न होने से दूर होंगे कष्ट, जानें व्रत का महत्व-पूजा और विधि-मुहूर्त