नई दिल्ली: पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्वी दिल्ली निगम के डिप्टी मेयर संजय गोयल ने मां शक्ति सामाजिक संस्था के साथ मिलकर महिला सशक्तीकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. शाहदरा जिला के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजीव कैम्प में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर संजय गोयल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें जनता की सेवा करने का संदेश दिया है. वाजपेयी जी के जन्मदिन के मौके पर महिला सशक्तीकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
'महिलाओं को कानूनी अधिकार बताए गए'
मां शक्ति सामाजिक संस्था की प्रेसिडेंट एडवोकेट अनिता गुप्ता ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को कानूनी तौर पर जागरूक किया गया. महिलाओं को बताया गया कि संविधान में उन्हें क्या हक मिला है और इस हक को वो कैसे पा सकती हैं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गई. साथ ही उनके कर्तव्यों को भी बताया गया.