ETV Bharat / state

Cheating Case In Delhi: सेना का अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाला दो शातिर भाई गिरफ्तार - डीसीपी रोहित मीणा

शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने सेना के नाम पर एक शख्स से तीन लाख से अधिक की ठगी करनेवाले दो भाई को गिरफ्तार किया है. दोनों भाई इलियास और युसूफ छत्तीसगढ़ में किराए पर लेकर जेसीबी चलाते हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 1:59 PM IST

ठगी करने वाला दो शातिर भाई गिरफ्तार

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की साइबर पुलिस टीम ने सेना के नाम पर चीटिंग करने वाले दो शातिर चीटर को हरियाणा के मेवात इलाके गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इलियास और युसूफ के तौर पर हुई है. इनके पास से चीटिंग में इस्तेमाल 4 मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों भाई छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन किराए पर लेकर चलाते हैं.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आकाश पांचाल नाम के कारोबारी ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सेना का अधिकारी बनकर उसके साथ 3.26 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया. आरोपियों ने उससे पानी की टंकी का ठेका दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे. इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. आरोपियों के नंबर का लोकेशन ट्रैक किया गया. इसके साथ ही जिस बैंक खाते में पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था, उसकी डिटेल निकाली गई. इसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई और दोनों को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने खुलासा किया की वह पीड़ितों को फंसाने के लिए विभिन्न तरीके का इस्तेमाल करता हैं, जिसमें जिसमें जस्ट डायल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, एनीडेस्क ऐप आदि शामिल थे. आरोपियों ने लगभग 60-70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की बात कबूल की है. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हैं. दर्सल, मामले का पता तब चला जब पीड़ित ने पानी का टैंकर सेना कैंप में भेजा तब सेना के अधिकारी ने इस तरह का ठेका किसी को दिए जाने से इनकार किया.

ये भी पढे़ंः

  1. गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25000 का ईनामी है आरोपी
  2. crime in delhi: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर चोर, दो अपराधियों पर 4 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

ठगी करने वाला दो शातिर भाई गिरफ्तार

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की साइबर पुलिस टीम ने सेना के नाम पर चीटिंग करने वाले दो शातिर चीटर को हरियाणा के मेवात इलाके गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इलियास और युसूफ के तौर पर हुई है. इनके पास से चीटिंग में इस्तेमाल 4 मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों भाई छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन किराए पर लेकर चलाते हैं.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आकाश पांचाल नाम के कारोबारी ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सेना का अधिकारी बनकर उसके साथ 3.26 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया. आरोपियों ने उससे पानी की टंकी का ठेका दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे. इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. आरोपियों के नंबर का लोकेशन ट्रैक किया गया. इसके साथ ही जिस बैंक खाते में पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था, उसकी डिटेल निकाली गई. इसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई और दोनों को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने खुलासा किया की वह पीड़ितों को फंसाने के लिए विभिन्न तरीके का इस्तेमाल करता हैं, जिसमें जिसमें जस्ट डायल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, एनीडेस्क ऐप आदि शामिल थे. आरोपियों ने लगभग 60-70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की बात कबूल की है. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हैं. दर्सल, मामले का पता तब चला जब पीड़ित ने पानी का टैंकर सेना कैंप में भेजा तब सेना के अधिकारी ने इस तरह का ठेका किसी को दिए जाने से इनकार किया.

ये भी पढे़ंः

  1. गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25000 का ईनामी है आरोपी
  2. crime in delhi: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर चोर, दो अपराधियों पर 4 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
Last Updated : Oct 8, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.