नई दिल्ली: शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने विवेक विहार इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियारों के बल पर बुजुर्ग महिला से गोल्ड चेन और मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल बाइक, फेक नंबर प्लेट और 3800 कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी वसीम और गांधीनगर निवासी जीशान के तौर पर हुई है.
शहादरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 28 सितंबर को विवेक विहार इलाके में रहने वाली संध्या वर्मा(60) ने अपनी शिकायत में बताया था कि सुबह वह अपने घर की सफाई में व्यस्त थीं. अचानक पीछे से दो लड़के उसके घर में घुस आए. उन्होंने उसे हथियार दिखाया और सोने की चेन से उसका गला घोंटने की कोशिश की. उन्होंने उसकी चेन और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: नशे के लिए इंजीनियर बन गया लुटेरा, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से की लूटपाट
मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया. मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अपराध स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया. जिससे पता चला कि बाइक से आए दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. 38 किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. अंत में, टीम ने ट्रॉनिका सिटी, गाजियाबाद से सटे गांव-इलाइचीपुर के पास बाइक को देखा. पता चला कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी.
आगे की पूछताछ में पता चला कि बाइक 11 सितंबर 2023 को वेलकम इलाके से चोरी की गई थी. इसके बाद टीम ने दिल्ली पुलिस के क्रिमिनल डोजियर सिस्टम और गुप्त मुखबिरों की मदद ली. टीम ने यमुना पार क्षेत्र में सक्रिय एक ही मोडस ऑपरेंडी के सभी अपराधियों के 100 से अधिक डोजियर एकत्र किए। अंत में, टीम आरोपी व्यक्तियों की पहचान स्थापित करने में सफल रही.
टीम ने आरोपी व्यक्तियों के सभी ठिकानों पर जाल बिछाया और आरोपी वसीम को शास्त्री पार्क इलाके से और जीशान को लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसने आगे खुलासा किया कि उसके भाई नसीम और अजमत भी शास्त्री पार्क इलाके के बीसी हैं.
दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भी स्मैक के आदी हैं और वे स्मैक पीने के बाद अपराध करते हैं. आरोपी ने आगे खुलासा किया कि वे पुलिस को गुमराह करने के लिए बाइक चोरी करते हैं और अपराध करने के लिए इसकी नंबर प्लेट बदलते हैं. इस मामले में उन्होंने पीएस वेलकम के इलाके से भी बाइक चुराई और उसकी नंबर प्लेट बदल दी। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वे यमुना पार क्षेत्र में नियमित रूप से सोने की चेन और मोबाइल फोन की लूट,स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं. अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हुई हत्या, हर पहलु पर जांच में जुटी पुलिस