नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बेगमपुर थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 24 में एक दुर्घटना हो गई. यहां सड़क धंसने से एक बाइक सवार उसमें जा गिर गया. इसके बाद उसे काफी कोशिश के बाद बाहर निकाला गया. बताया गया कि उसका नाम हसन (30) है और वह रंग रोगन का काम करता है.
जानकारी के अनुसार, हसन रोजाना की तरह रोहिणी सेक्टर 24 स्थित दुकान पर पहुंचा था. जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, वहां जमीन धंस गई और बाइक और वह उस गड्ढे में गिर गया. इसके बाद आस पास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आस पास के लोगों ने मिलकर हसन को बाहर निकालकर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई और काफी मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें-Heavy Rainfall in Delhi: बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, रोहिणी में मुख्य सड़क धंसी
इस दौरान लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली. लोगों के मुताबिक जब पुलिस को घटना के बारे में बताया गया तो पुलिस की तरफ से दुर्व्यवहार किया गया. घायल हसन को कंधे और सीने पर चोट चोट आई है. हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. रोहिणी सेक्टर 24 में एक महीने के भीतर सड़क धंसने का यह दूसरा मामला है. जरूरी है कि दिल्ली सरकार एवं संबंधित विभाग पहले ही इस हादसे के मद्देनजर कार्य करें, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें-कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान