नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले के जाफराबाद थाना इलाके में गत 17 जुलाई को सलमान नामक युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में एक शख्स और उसका नाबालिग बेटा शामिल था. हालांकि एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.
दरअसल, जाफराबाद इलाके के कल्याण सिनेमा के पास चौहान बांगर गली नंबर 2 में सलमान नामक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी मंजूर और उसके नाबालिग बेटे को पकड़ा है. जबकि मंजूर का एक अन्य बेटा मोहसिन अभी फरार है. पुलिस मोहसिन को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपी मंजूर ने पुलिस को बताया कि सलमान की उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ दोस्ती थी. वह इस रिश्ते से खुश नहीं था और उसने सलमान को उसकी बेटी का पीछा न करने को कहा. उसने घटना से एक हफ्ते पहले उसे समझाया भी था. वहीं घटना से दो दिन पहले मंजूर के नाबालिग बेटे और उसके दोस्तों ने सलमान को रोककर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी ले ली थी.
ये भी पढ़ेंः Delhi stabbing case: दिल्ली में नहीं थम रही 'चाकूबाजी', केवल जून में घटी 8 घटनाएं!
मंजूर ने बताया कि इतना समझाने के बावजूद भी सलमान पर इन बातों का कोई असर नहीं हो रहा था और यही वजह रही कि उसने अपने दो बेटों के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई. इसके बाद 17 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे के करीब कल्याण सिनेमा के पास सलमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक सलमान के पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर चाकू के 8 घाव पाए गए. छाती और गर्दन पर घातक चोट थी. फिलहाल पुलिस सलमान के कातिल मोहसिन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप