नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधीनगर की शंकर कॉलोनी की गलियां इन दिनों बदहाल स्थिति में है. पिछले 15 दिनों से इन गलियों में पानी भरा हुआ है. नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है. यहां के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है. लोगों का सड़क पर निकलना दुश्वार हो गया है. यहां के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कई बार इस समस्या को लेकर मिले, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. यहां के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों ने समस्या का समाधान जल्द नहीं किया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह ऐसे हालात में रहने को मजबूर है. वह घर से भी बाहर नहीं निकल पाते हैं, क्योंकि पूरी गली में पानी भरा रहता है. यहां के विधायक को कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायत दी जा चुकी है. दोनों ही भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं उसके बावजूद आपसी राजनीति के चलते एक दूसरे पर काम टालते रहते हैं. इसके अलावा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.
करावल नगर की स्थिति
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के काली घटा मुकुंद बिहार वाली सड़क की हालात बद से बदतर हो गया है. सड़क पर चलना लोगों का दुश्वार हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल पहुंचाया जाता है. बुजुर्ग इस सड़क पर चलने से डरते हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते अक्सर वाहन चालक गड्ढों में गिर कर चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लिखित में शिकायत दिए जाने के बाद भी सड़क के हालात नहीं सुधर रहा है.
स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क पर कई महीने पहले सीवर डालने का कार्य किया गया था, लेकिन ठेकेदारों ने सड़क के गड्ढे नहीं भरे. जिसके चलते सड़क बेकार हो चले हैं. इसके अलावा सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं, जिनमें नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है. पानी की निकासी न होने के चलते सड़क के हालात खराब हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : द्वारका में पुलिस कॉलोनी के पास रोड पर फैला सीवर का गंदा पानी