ETV Bharat / state

बाबरपुर: कबीर नगर में टूटी गलियों से लोग परेशान, पार्षद का नहीं है ध्यान - पार्षद साजिद खान

उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके की बहुत-सी टूटी गलियां स्थानीय लोगों को परेशान कर रही हैं. हालात तो ये है कि स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद गली में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन तब से गली ऐसी ही टूटी पड़ी है.

kabir nagar area street bad condition
टूटी गलियों से लोग परेशान
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: बरसाती मौसम और टूटी गलियां लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं. बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके के लोग टूटी गलियों से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी पार्षद और विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टूटी गलियों से लोग परेशान



टूटी गलियों से परेशान निवासी


उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके की बहुत-सी टूटी गलियां स्थानीय लोगों को परेशान कर रही हैं. कबीर नगर गली नंबर एक के वहां से बड़ी गली से गुजरने वाली एक पतली ऐसी गली भी है, जोकि कई महीनों से टूटी पड़ी हुई है. हालात तो ये है कि स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद गली में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन तब से ये गली ऐसे ही टूटी पड़ी है.

'नजर नहीं आते पार्षद और विधायक'


स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार वो लोग इन टूटी गलियों की शिकायत स्थानीय निगम पार्षद साजिद खान और दिल्ली सरकार के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गोपाल राय के दफ्तर में भी कर चुके हैं. लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों की तरफ इनका कोई ध्यान नहीं है. जिसकी वजह से लोग टूटी गलियों और गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं.

कबीर नगर इलाके में कई गलियों की इतनी दुर्दशा है कि यहां रहने वालों का जहां जीना मुहाल है. वहीं इन गलियों से होकर गुजरने वाले भी खासे परेशान रहते हैं. लोगों का ये भी आरोप था कि चुनाव के समय तो जरूर नेता दिखाई देते हैं, लेकिन चुनाव होने के बाद से ही जनता को लावारिसों की तरह छोड़कर चले जाते हैं. जनता के ढूंढने से भी विधायक नहीं मिलते हैं.

नई दिल्ली: बरसाती मौसम और टूटी गलियां लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं. बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके के लोग टूटी गलियों से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी पार्षद और विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टूटी गलियों से लोग परेशान



टूटी गलियों से परेशान निवासी


उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके की बहुत-सी टूटी गलियां स्थानीय लोगों को परेशान कर रही हैं. कबीर नगर गली नंबर एक के वहां से बड़ी गली से गुजरने वाली एक पतली ऐसी गली भी है, जोकि कई महीनों से टूटी पड़ी हुई है. हालात तो ये है कि स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद गली में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन तब से ये गली ऐसे ही टूटी पड़ी है.

'नजर नहीं आते पार्षद और विधायक'


स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार वो लोग इन टूटी गलियों की शिकायत स्थानीय निगम पार्षद साजिद खान और दिल्ली सरकार के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गोपाल राय के दफ्तर में भी कर चुके हैं. लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों की तरफ इनका कोई ध्यान नहीं है. जिसकी वजह से लोग टूटी गलियों और गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं.

कबीर नगर इलाके में कई गलियों की इतनी दुर्दशा है कि यहां रहने वालों का जहां जीना मुहाल है. वहीं इन गलियों से होकर गुजरने वाले भी खासे परेशान रहते हैं. लोगों का ये भी आरोप था कि चुनाव के समय तो जरूर नेता दिखाई देते हैं, लेकिन चुनाव होने के बाद से ही जनता को लावारिसों की तरह छोड़कर चले जाते हैं. जनता के ढूंढने से भी विधायक नहीं मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.