नई दिल्ली: केंद्र सरकार की 'जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना के नाम पर सीमापुरी में सर्व करने पहुंचे एक कर्मचारी पर झुग्गी वालों ने हमला कर दिया. कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सर्वे टीम पर स्थानीय लोगों ने किया हमला
पीड़ित अभिषेक कुमार का कहना है कि वो नोएडा सेक्टर-67 स्थित विजन इंडिया टैलेंट फाउंडेशन में कर्मचारी हैं. फाउंडेशन की तरफ से 'जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना को लेकर सर्वे किया जा रहा है.
मारपीट और फोन तोड़ने का आरोप
अभिषेक अपनी टीम के साथ शुक्रवार को न्यू सीमापुरी ई-ब्लॉक स्थित झुग्गी का सर्वे करने पहुंचे थे. अभिषेक का आरोप है कि इस दौरान अचानक झुग्गी से कुछ लोग निकले और हमला कर दिया. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. उन्होंने मारपीट की और उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया.
पार्षद ने लगाया दिल्ली सरकार के मंत्री पर आरोप
घटना की सूचना पर स्थानीय बीजेपी नेता भी सीमापुरी थाना पहुच गए. स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद बीएस पवार ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी झुग्गी में सर्वे करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र गौतम ने वहां रह रहें कुछ लोगों को भड़का कर कर्मचारियों के साथ मारपीट कराई है.
बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.