ETV Bharat / state

अवैध लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर MCD ने शुरू की कार्रवाई, अब तक 12 सील

दिल्ली नगर निगम ने अवैध रूप से चल रही लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को सीलमपुर इलाके में कार्रवाई करते हुए 6 फैक्ट्रियों को सील कर दिया था.

MCD started action
MCD started action
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:31 PM IST

अवैध लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर MCD ने शुरू की कार्रवाई.

नई दिल्ली: अवैध रूप से चल रही लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन की टीम ने सीलमपुर इलाके में अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री को सील कर दिया है. सोमवार को सीलमपुर इलाके में की गई कार्रवाई में आधा दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को हुई कार्रवाई में निगम की टीम ने 6 फैक्ट्रियों को सील कर दिया था. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है.

शाहदरा नॉर्थ जोन के सहायक आयुक्त गौरी शंकर ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि सीलमपुर इलाके में लोहे की सीट कटिंग कि कई फैक्ट्रियां क्षेत्र में अवैध रूप चल रही है, जिससे क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है. फैक्ट्रियों से निकलने वाले शोर से लोग परेशान हैं. इसके अलावा यह फैक्ट्रियां क्षेत्र में अतिक्रमण की भी प्रमुख वजह है. लोहे की सीटें गलियों में जमा रखी जाती है, जिससे आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं. लोगों की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस के साथ मिलकर इन अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.

शुक्रवार को हुई कार्रवाई में 8 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई इनमें से दो फैक्ट्रियों का लाइसेंस सही पाया गया, जबकि 6 फैक्ट्रियां अवैध रूप से चल रही थीं. इनके पास कोई कागजात नहीं था, इन सभी को सील कर दिया गया. सोमवार को एक बार फिर कार्रवाई की गई सीलमपुर इलाके में चल रहे 6 सीट कटिंग फैक्ट्रियों को सील किया गया इन फैक्ट्रियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. जांच में शिकायत सही पाया गया. सहायक आयुक्त ने बताया कि G20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. सड़कों गलियों और रास्तों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक

अवैध लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर MCD ने शुरू की कार्रवाई.

नई दिल्ली: अवैध रूप से चल रही लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन की टीम ने सीलमपुर इलाके में अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री को सील कर दिया है. सोमवार को सीलमपुर इलाके में की गई कार्रवाई में आधा दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को हुई कार्रवाई में निगम की टीम ने 6 फैक्ट्रियों को सील कर दिया था. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है.

शाहदरा नॉर्थ जोन के सहायक आयुक्त गौरी शंकर ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि सीलमपुर इलाके में लोहे की सीट कटिंग कि कई फैक्ट्रियां क्षेत्र में अवैध रूप चल रही है, जिससे क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है. फैक्ट्रियों से निकलने वाले शोर से लोग परेशान हैं. इसके अलावा यह फैक्ट्रियां क्षेत्र में अतिक्रमण की भी प्रमुख वजह है. लोहे की सीटें गलियों में जमा रखी जाती है, जिससे आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं. लोगों की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस के साथ मिलकर इन अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.

शुक्रवार को हुई कार्रवाई में 8 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई इनमें से दो फैक्ट्रियों का लाइसेंस सही पाया गया, जबकि 6 फैक्ट्रियां अवैध रूप से चल रही थीं. इनके पास कोई कागजात नहीं था, इन सभी को सील कर दिया गया. सोमवार को एक बार फिर कार्रवाई की गई सीलमपुर इलाके में चल रहे 6 सीट कटिंग फैक्ट्रियों को सील किया गया इन फैक्ट्रियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. जांच में शिकायत सही पाया गया. सहायक आयुक्त ने बताया कि G20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. सड़कों गलियों और रास्तों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.