नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. निगम के शाहदरा साउथ जोन की टीम ने कृष्णा नगर वार्ड के झील चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आसपास सड़क और मार्केट को अतिक्रमण मुक्त किया. सड़क पर से रेहड़ी पटरी वालों के सामानों को जब्त किया. इसके साथ ही सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के सामानों को भी जब्त कर लिया गया. इस दौरान निगम के दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की.
कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि दिल्ली नगर निगम सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया है ताकि सड़कों पर यातायात प्रभावित न हो और सड़क जाम मुक्त हो. इसी प्रयास के तहत कृष्णा नगर इलाके के झील चौक पर शाहदरा साउथ जोन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सड़क पर हुए अतिक्रमण में प्रमुख रूप से रेहड़ी-पटरी और दुकानदार शामिल है. उनसे अपील है कि सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करें.
इससे पहले शुक्रवार को भी शाहदरा साउथ जोन की टीम ने गांधीनगर पुस्ता रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से करवाई की. इस कार्रवाई के तहत सड़कों पर फैले हुए सामान को निगम ने जब्त किया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर खड़ी गाड़ियों एवं मोटर वाहनों के चलान किए और जब्त भी किए. इस दौरान लगभग 2 ट्रक सामान जो अवैध तरीक़े से फैला हुआ था उसे जब्त किया गया, जिससे ट्रैफ़िक जाम से राहत मिल सके.
शाहदरा साउथ जोन के सहायक आयुक्त रूबल सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. निवासियों की शिकायतों पे संज्ञान लेने की प्रक्रिया आगे भी चलेगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक युवती की हुई मौत, 5 लोग घायल