ETV Bharat / state

जानिए मनोज तिवारी ने क्यों कहा- ऐसे बैड गवर्नेंस से ईश्वर ही बचाए - बीजेपी सांसद मनोज तिवारी न्यूज

प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के बारे में दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है.

manoj tiwari targeted delhi government on pollution issue
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. दोनों ने ही इन दिनों दिल्ली पर कहर बरपा रखा है. मरीजों के आंकड़े तेजी से ऊपर जा रहे हैं और सरकार के तमाम उपाय छोटे पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को घेरा

'ईश्वर बचाए ऐसे बैड गवर्नेंस से'

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर एनजीटी के फटकार पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के बारे में अदालतों को भी जानकारी है, लेकिन अगर किसी को नहीं है तो वो है दिल्ली सरकार. ऐसे बैड गवर्नेंस से ईश्वर ही बचाए.

लापरवाही पर जताई हैरानी

मनोज तिवारी का कहना है कि उन्हें हैरानी है कि सरकार इतनी लापरवाह भी हो सकती है. लेकिन जब सरकार इतनी लापरवाह हो गई है, तो फिर जनता को खुद ही संभलना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने लोगों से प्रदूषण फैलाने वाले चीजों के परहेज़ की अपील भी की है.

विज्ञापनों को लेकर घेरा

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल हर रोज नए विषय के साथ दिल्ली की जनता के करोड़ों रुपये की बर्बादी कर विज्ञापनों में अपनी तस्वीर चमका रहे हैं. अपनी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा रहे हैं और दिन दूनी रात चौगुनी गति से कोरोना महामारी का ग्राफ भी दिल्ली में बढ़ रहा है. सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अपनी आदत से मजबूर केजरीवाल समस्या का समाधान करने के बजाय नई समस्याएं खड़ी करने के आदी हो गए हैं.

ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग

मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाते हुए केजरीवाल सरकार से मांग की है कि ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर समाधान निकाला जाए. पर राजनीतिक स्वार्थ के कारण केजरीवाल ने हमेशा दिल्ली की जनता को दांव पर लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब प्रदूषण हुआ, तो पड़ोसी राज्यों से बात करने के बजाय बड़े-बड़े विज्ञापन देकर पल्ला झाड़ा जा रहा है.

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. दोनों ने ही इन दिनों दिल्ली पर कहर बरपा रखा है. मरीजों के आंकड़े तेजी से ऊपर जा रहे हैं और सरकार के तमाम उपाय छोटे पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को घेरा

'ईश्वर बचाए ऐसे बैड गवर्नेंस से'

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर एनजीटी के फटकार पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के बारे में अदालतों को भी जानकारी है, लेकिन अगर किसी को नहीं है तो वो है दिल्ली सरकार. ऐसे बैड गवर्नेंस से ईश्वर ही बचाए.

लापरवाही पर जताई हैरानी

मनोज तिवारी का कहना है कि उन्हें हैरानी है कि सरकार इतनी लापरवाह भी हो सकती है. लेकिन जब सरकार इतनी लापरवाह हो गई है, तो फिर जनता को खुद ही संभलना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने लोगों से प्रदूषण फैलाने वाले चीजों के परहेज़ की अपील भी की है.

विज्ञापनों को लेकर घेरा

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल हर रोज नए विषय के साथ दिल्ली की जनता के करोड़ों रुपये की बर्बादी कर विज्ञापनों में अपनी तस्वीर चमका रहे हैं. अपनी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा रहे हैं और दिन दूनी रात चौगुनी गति से कोरोना महामारी का ग्राफ भी दिल्ली में बढ़ रहा है. सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अपनी आदत से मजबूर केजरीवाल समस्या का समाधान करने के बजाय नई समस्याएं खड़ी करने के आदी हो गए हैं.

ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग

मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाते हुए केजरीवाल सरकार से मांग की है कि ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर समाधान निकाला जाए. पर राजनीतिक स्वार्थ के कारण केजरीवाल ने हमेशा दिल्ली की जनता को दांव पर लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब प्रदूषण हुआ, तो पड़ोसी राज्यों से बात करने के बजाय बड़े-बड़े विज्ञापन देकर पल्ला झाड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.