नई दिल्लीः अगस्त का महीना आते ही दिल्ली में पतंगबाजी शुरू हो जाती है. आसमान में चारों तरफ पतंग ही पतंग दिखते हैं, लेकिन इस बार कोरोना ने इन पतंगों की उड़ानों पर भी पहरा लगा दिया है. पतंग का कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि इस बार करीब 30 प्रतिशत तक कारोबार मंदा है.
अगस्त का महीना आते ही पतंगों से सजी रहने वाली दुकानें इस बार उदास दिख रही हैं. इस बार कोरोना की वजह से न तो आसमान में और न ही दुकान पर पतंग देखने को मिल रही है. दुकानदार खाली बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि अभी तक करीब 30 प्रतिशत काम मंदा है. ऐसे में उन्हें 15 अगस्त का इंतजार है, ताकि कुछ बिक्री हो और कम से कम पूंजी तो निकल जाए.
पहले से महंगा हो गया पतंग
झिलमिल वार्ड के ज्वाला नगर में दूकान करने वाले बताते हैं कि इस बार कोरोना को देखते हुए उन्होंने माल भी कम ही मंगवाया है. ग्राहक आएगा या नहीं इस संशय को देखते हुए इस बार पतंगों की वेराइटी भी कम ही रखी है. उनका कहना है कि इस बार पतंगों की कीमत भी पहले के मुकाबले बढ़ गई है. इस बार एक रुपये वाली पतंग दो रुपये की हो गई है.