नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में सामाजिक संस्था के प्रयास से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 230 से ज़्यादा लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई साथ ही दवा और चश्में भी दिए गए.
230 लोगों का किया गया मुफ्त इलाज
रोड एंड सेफ्टी एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन (राको) के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि राको ने नेतरम नाम के संस्था की मदद से गीता कॉलोनी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में नेत्रों की अलग-अलग तरह की जांच की गई साथ है. जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा और दवाईयां भी दी गई है.
राहुल शर्मा ने बताया कि इस नेत्र शिविर में कई ऐसे लोग भी पहुंचे जिनके आंखों के ऑपरेशन की जरूरत है. ऐसे लोगों के ऑपरेशन की व्यवस्था भी नेतरम की तरफ से किया जाएगा.
'लोगों में जागरूकता की कमी'
इस शिविर में आंखों की जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि लोगों में आंखों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता की कमी है. शिविर में पहुचे ज़्यादातर बुजुर्गों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया लेकिन वह इससे अंजान थे. इसके साथ ही बच्चों में भी ज़्यादा मोबाइल और टेलीविजन देखने की वजह से आँखों में दिक्कतें पाई गई