नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बन रहा अंडरपास अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगा. पहले दीपावली पर शुरू होना था, लेकिन प्रदूषण की वजह से लगे प्रतिबंधों की वजह से यह अब दो महीने की देरी से शुरू होगा. इससे बड़ी संख्या में सड़क पार करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.
90 प्रतिशत काम हुआ पूरा
दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने बन रहे अंडरपास का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. फिलहाल यहां टाइल लगाने और बिजली का काम चल रहा है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और शाहदरा के विधायक राम निवास गोयल ने बताया कि अगले साल जनवरी में इसे शुरू कर दिया जाएगा.
लिफ्ट और व्हील चेयर की सुविधा होगी
गोयल बताते हैं कि इस अंडरपास का काम 2020 की शुरुआत में शुरू हुआ था. इसके लिए करीब साढ़े पांच करोड़ का बजट प्रस्तावित था, लेकिन यह उस बजट से काफी कम खर्च में ही पूरा हो जाएगा. इस अंडरपास में दोनों तरफ लिफ्ट की सुविधा भी होगी और बुजुर्ग व दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया जाएगा. हालांकि इस सेवा के शुरू होने में अभी दो तीन महीने का और समय लग सकता है.