ETV Bharat / state

Delhi Crime: बदमाशों की दरियादिली, दंपती के पास से मिले 20 रुपए तो 100 रुपए देकर छोड़ा, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 6:42 PM IST

कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के यूट्यूब के शॉट्स वीडियो से प्रभावित होकर अकाउंटेंट और मैकेनिक से क्रिमिनल बने दो बदमाशों को शहादरा जिला की ऑपरेशन यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

delhi news
बदमाशों की दरियादिली
बदमाशों की दरियादिली

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा से लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कपल के साथ लूट में सिर्फ 20 रुपए मिलने पर आरोपी ने बंदूक लहराते हुए पीड़ित को 100 रुपए दिए और वहां से फरार हो गए. संदिग्ध पूरी तरह से हेलमेट और कपड़े से ढके हुए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी हर्ष राजपूत और बुराड़ी निवासी देव वर्मा के तौर पर हुई है. दोनों कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का यूट्यूब पर शॉट्स वीडियो से प्रभावित होकर अकाउंटेंट और मैकेनिक से क्रिमिनल बन गए. डीसीपी ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 11 बजे एक दंपती के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पग बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दंपती ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला से गहने लूटने की कोशिश की और व्यक्ति की तलाशी ली. दंपती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया.

पुलिस ने बदमाशों के प्रवेश और निकास मार्गों के 200 से अधिक सीसीटीवी का विश्लेषण किया. इस बीच यह सामने आया कि उन्हीं बदमाशों ने उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र कर हर्ष राजपूत नाम के एक बदमाश को जगतपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. हर्ष राजपूत से पूछताछ के बाद उसके साथी देव वर्मा को बुराड़ी के संत नगर से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: महिलाओं से झपटमारी करने वाला नोडी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि देव वर्मा एक निजी फर्म में जीएसटी अकाउंटेंट के रूप में काम कर रहा था. वह यूट्यूब पर मौजूद गैंगस्टर नीरज बवानिया के वीडियो शॉर्ट्स को देखने के बाद उसकी जीवनशैली से प्रेरित हुआ और क्राइम की दुनिया में शामिल हो गया. वो अपने आप को नीरज बवानिया ग्रुप का मेंबर बताता था. वहीं, आरोपी हर्ष राजपूत प्राइवेट जॉब करता था और मोबाइल मैकेनिक भी है. इनके कब्जे से एक पिस्टल,छह कारतूस, 30 मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : Kachha Baniyaan Gang: 11 साल से फरार कच्छा बनियान गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

बदमाशों की दरियादिली

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा से लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कपल के साथ लूट में सिर्फ 20 रुपए मिलने पर आरोपी ने बंदूक लहराते हुए पीड़ित को 100 रुपए दिए और वहां से फरार हो गए. संदिग्ध पूरी तरह से हेलमेट और कपड़े से ढके हुए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी हर्ष राजपूत और बुराड़ी निवासी देव वर्मा के तौर पर हुई है. दोनों कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का यूट्यूब पर शॉट्स वीडियो से प्रभावित होकर अकाउंटेंट और मैकेनिक से क्रिमिनल बन गए. डीसीपी ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 11 बजे एक दंपती के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पग बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दंपती ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला से गहने लूटने की कोशिश की और व्यक्ति की तलाशी ली. दंपती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया.

पुलिस ने बदमाशों के प्रवेश और निकास मार्गों के 200 से अधिक सीसीटीवी का विश्लेषण किया. इस बीच यह सामने आया कि उन्हीं बदमाशों ने उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र कर हर्ष राजपूत नाम के एक बदमाश को जगतपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. हर्ष राजपूत से पूछताछ के बाद उसके साथी देव वर्मा को बुराड़ी के संत नगर से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: महिलाओं से झपटमारी करने वाला नोडी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि देव वर्मा एक निजी फर्म में जीएसटी अकाउंटेंट के रूप में काम कर रहा था. वह यूट्यूब पर मौजूद गैंगस्टर नीरज बवानिया के वीडियो शॉर्ट्स को देखने के बाद उसकी जीवनशैली से प्रेरित हुआ और क्राइम की दुनिया में शामिल हो गया. वो अपने आप को नीरज बवानिया ग्रुप का मेंबर बताता था. वहीं, आरोपी हर्ष राजपूत प्राइवेट जॉब करता था और मोबाइल मैकेनिक भी है. इनके कब्जे से एक पिस्टल,छह कारतूस, 30 मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : Kachha Baniyaan Gang: 11 साल से फरार कच्छा बनियान गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

Last Updated : Jun 25, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.