नई दिल्ली: कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या निम्न आय वर्ग के लोगों की है. ऐसे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार रुपये का लोन दे रही है. रविवार को विवेक विहार में स्थानीय निगम पार्षद ने लोन आवेदन के लिए कैंप का आयोजन किया.
31 दिसंबर तक 15 हजार लोगों को लोन देने का लक्ष्य
विवेक विहार वार्ड के निगम पार्षद संजय गोयल के निवास पर आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग आए. इस अवसर पर संजय गोयल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस योजना के तहत 31 दिसंबर तक 15 हजार लोगों को लोन देने का लक्ष्य रखा है. जिसमें अभी तक 8000 लोगों को लोन दिया जा चुका है. गोयल ने बताया कि रविवार को भी करीब 100 से ज्यादा लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें:-'नए साल में दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की होगी मरम्मत'
संजय गोयल बताते हैं कि इस योजना के तहत आवेदक को केवल आधार कार्ड, बैंक खाता और उससे जुड़े मोबाइल नंबर से ही बिना गारंटी के एक साल के लिए 10 हजार रुपये का लोन मिल जाता है. इस पर ब्याज भी बहुत कम देना होता है. उनका कहना है कि एक बार लोन के समय पर वापसी के बाद आवेदक 50 हजार तक के लोन के आवेदन के योग्य हो जाता है.