ETV Bharat / state

कमरे पर कब्जे के आरोप पर पार्षद हुए आगबबूला, बोले- करूंगा कानूनी कार्रवाई - दिल्ली दिलशाद गार्डन पार्षद आरोपों से आहत

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डेम्स कमेटी के चेयरमैन और दिलशाद गार्डन वार्ड के पार्षद इन दिनों अपने ऊपर लग रहे आरोपों से आहत हैं. इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों को आगाह भी कर दिया है कि अगर उन पर गलत आरोप लगाए गए तो वे इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Councillor of Dilshad Garden are angry with the allegations in Delhi
आरोपों से आहत
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: पार्षद वीर सिंह पंवार का कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं. इस दौरान उनकी छवी बेदाग रही है। अगर किसी को उनके वार्ड या निगम में मिली जिम्मेदारी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या शिकायत करना है तो वे सम्मानजनक तरीके सवाल करें. उन्हें पूरा जवाब दिया जाएगा और समस्या का हर संभव समाधान का प्रयास किया जाएगा. लेकिन अगर कोई जानबूझ कर उन्हें बदनाम करने के लिए उन पर गलत आरोप लगाएगा, तो वे उन्हें बख्शेंगे नहीं.

दिलशाद गार्डन वार्ड के पार्षद अपने ऊपर लग रहे आरोपों से आहत

क्या है मामला
हाल ही में दिलशाद गार्डन के ओ पॉकेट में आरडब्लयूए ने पार्षद पर आरोप लगाया था कि सीनियर सिटीजन के नाम पर कमरा बना कर पार्षद ने उस पर अपना ताला जड़ दिया. इस पर पार्षद का कहना है कि अभी तक औपचारिक रूप से सीनियर सिटीजन ने उनसे कमरे की मांग तक नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-'आत्मनिर्भर बजट' को समझाने पहुंचे पीयूष गोयल, बोले- विपक्ष भी नहीं कर पाया आलोचना

जहां तक ताला लगाने का सवाल है तो कमरा बनते ही स्थानीय आरडब्लयूए ने बिना अनुमति उस पर अपना बोर्ड लगा दिया था. जिसके बाद निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने बोर्ड हटवा कर उस पर अपना ताला लगाया है.

नई दिल्ली: पार्षद वीर सिंह पंवार का कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं. इस दौरान उनकी छवी बेदाग रही है। अगर किसी को उनके वार्ड या निगम में मिली जिम्मेदारी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या शिकायत करना है तो वे सम्मानजनक तरीके सवाल करें. उन्हें पूरा जवाब दिया जाएगा और समस्या का हर संभव समाधान का प्रयास किया जाएगा. लेकिन अगर कोई जानबूझ कर उन्हें बदनाम करने के लिए उन पर गलत आरोप लगाएगा, तो वे उन्हें बख्शेंगे नहीं.

दिलशाद गार्डन वार्ड के पार्षद अपने ऊपर लग रहे आरोपों से आहत

क्या है मामला
हाल ही में दिलशाद गार्डन के ओ पॉकेट में आरडब्लयूए ने पार्षद पर आरोप लगाया था कि सीनियर सिटीजन के नाम पर कमरा बना कर पार्षद ने उस पर अपना ताला जड़ दिया. इस पर पार्षद का कहना है कि अभी तक औपचारिक रूप से सीनियर सिटीजन ने उनसे कमरे की मांग तक नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-'आत्मनिर्भर बजट' को समझाने पहुंचे पीयूष गोयल, बोले- विपक्ष भी नहीं कर पाया आलोचना

जहां तक ताला लगाने का सवाल है तो कमरा बनते ही स्थानीय आरडब्लयूए ने बिना अनुमति उस पर अपना बोर्ड लगा दिया था. जिसके बाद निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने बोर्ड हटवा कर उस पर अपना ताला लगाया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.