नई दिल्ली: पार्षद वीर सिंह पंवार का कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं. इस दौरान उनकी छवी बेदाग रही है। अगर किसी को उनके वार्ड या निगम में मिली जिम्मेदारी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या शिकायत करना है तो वे सम्मानजनक तरीके सवाल करें. उन्हें पूरा जवाब दिया जाएगा और समस्या का हर संभव समाधान का प्रयास किया जाएगा. लेकिन अगर कोई जानबूझ कर उन्हें बदनाम करने के लिए उन पर गलत आरोप लगाएगा, तो वे उन्हें बख्शेंगे नहीं.
क्या है मामला
हाल ही में दिलशाद गार्डन के ओ पॉकेट में आरडब्लयूए ने पार्षद पर आरोप लगाया था कि सीनियर सिटीजन के नाम पर कमरा बना कर पार्षद ने उस पर अपना ताला जड़ दिया. इस पर पार्षद का कहना है कि अभी तक औपचारिक रूप से सीनियर सिटीजन ने उनसे कमरे की मांग तक नहीं की है.
ये भी पढ़ें:-'आत्मनिर्भर बजट' को समझाने पहुंचे पीयूष गोयल, बोले- विपक्ष भी नहीं कर पाया आलोचना
जहां तक ताला लगाने का सवाल है तो कमरा बनते ही स्थानीय आरडब्लयूए ने बिना अनुमति उस पर अपना बोर्ड लगा दिया था. जिसके बाद निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने बोर्ड हटवा कर उस पर अपना ताला लगाया है.