नई दिल्ली: कोरोना एक तरफ दिल्ली में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों के शवों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है. वहीं सोमवार को ऐसी खबर सामने आई है, जो इंसानियत की एक मिसाल पेश कर रही है. दरअसल, पश्चिम दिल्ली निवासी शुभम(बदला हुआ नाम) की कोरोना के कारण देहांत हो गया. वहीं मृतक का अंतिम संस्कार करने कोरोना के डर से परिवार भी नहीं पहुंचा.
महाराज ने किया अंतिम संस्कार
मृतक परिवार पिछले 35 वर्षों से श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के साथ जुड़ा हुआ है. जब यह सारी घटना स्वामी राजेश्वरानंद महाराज की जानकारी में आई तो स्वामी ने निगमबोध घाट पहुंचकर न सिर्फ अंतिम संस्कार किया बल्कि अंतिम संस्कार के बाद के क्रियाकर्म के लिए भी स्वयं सहायता करने का वायदा किया.
मृतक के पास नहीं भटके परिजन
मृतक की पत्नी सहित अन्य रिश्तेदारों में से कोई भी व्यक्ति मृतक के पास तक नहीं गया. स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने अपने सेवक मंडल राम वोहरा व राहुल शर्मा के साथ मिलकर उनका दाह संस्कार संपन्न किया. मृतक पश्चिम दिल्ली का निवासी था. मृतक के दोनों बेटे राजस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. मृतक के पिता वयोवृद्ध होने के कारण मृतक के शरीर को घर भी नहीं ले जा पाए.