नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस से डीटीसी बसों को वापस लेने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री साजिश के तहत दिल्ली को जलवाना चाहते हैं.
'अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल केजरीवाल'
कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरते हुए पूछा कि बसों को वापस लेकर सीएम क्या संदेश देना चाहते हैं. क्या वे चाहते हैं कि इमरजेंसी के समय पुलिस या सीआरपीएफ दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह न जा सके. क्या वे चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस के जवानों पर हमले हों और उनकी हत्या हो जाए. कपिल का आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली को अशांत करवाने के अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस के रहते हुए उनकी साजिश कामयाब नहीं हो पा रही है. इसलिए वे इस तरह के कदम उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की
LG से हस्तक्षेप की मांग
कपिल का कहना है कि दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीद से इस सरकार को चुना था, लेकिन यह सरकार उन्हें धोखा दे रही है. उनका कहना है कि इस कदम के लिए मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें, ताकि पुलिस के जवानों का मोराल भी बना रहे और दिल्ली में दोबारा माहौल अशांत न हो पाए.