नई दिल्ली : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसको लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. त्योहार से पहले रेवले स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के साथ सतर्कता बढ़ा दी गई है. त्योहार के चलते घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र प्राप्त होने के बाद रेलवे अधिकारी सतर्क हो गए हैं. सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर हर विभाग सतर्कता बरत रहा हैं.
लेटर में दी गई है ये धमकी
26 अक्टूबर को हरियाणा के यमुना नगर के जगधारी रेलवे स्टेशन की स्टेशन अधीक्षक दिव्या को एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ. पत्र लश्कर-ए-तैयबा जम्मू कश्मीर के एरिया कमांडर करीम अंसारी की तरफ से भेजने की बात कही गई है. लेटर में कहा गया है कि "हे खुदा मुझे माफ कर हम जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों के मौत का बदला जरूर लेंगे. हम ठीक 13 नवंबर को जगधारी रेलवे स्टेशन, सहारनपुर, अंबाला कैंट, पानीपत, करनाल, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद, कालका सहित हरियाणा के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे. 15 नवंबर को जगधारी रेलवे स्टेशन के बिजली प्लांट वर्कशॉप, रेल डिब्बा कारखाना, हरियाणा के कई मंदिरों और बस अड्डों सहित धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा देंगे. हम हरियाणा को दीपावली पर खून से रंग देंगे तभी खुदा माफ करेगा खुदा हाफिज."
पूरे दिल्ली मंडल में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश, खुफिया विभाग सतर्क :
लश्कर-ए-तैयबा के इस धमकी भरे पत्र से रेलवे का खुफिया विभाग, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जीआरपी, सिविल पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं. आरपीएफ दिल्ली मंडल के चीफ सेक्यूरिटी कमिश्नर की ओर से सीआरपीएफ नॉर्दर्न रेलवे, एडीजीपी रेलवे, लखनऊ ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट दिल्ली पुलिस न्यू दिल्ली, आईजी हरियाणा, पंचकूला डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे समेत अन्य को पत्र जारी किया गया है. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा की नजर से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही गश्त कर हर संदिग्ध की जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशन के प्रवेश के रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए आरपीएसएफ के जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो से 3 रिपोर्टर: दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग