नई दिल्ली: दिल्ली में पहले दिन के वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी वैक्सीन लगवाने के बाद करीब एक दर्जन लोगों को ठंड के साथ बुखार की शिकायत महसूस हुई. हालांकि किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
देर शाम आया बुखार
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन के पहले दिन 45 लोगों ने टीका लगवाया था. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक तो सभी ठीक ठाक थे, लेकिन घर जाने के बाद देर शाम करीब 12 लोगों को कंपकंपी के साथ तेज बुखार आया. जिसके लिए इन लोगों को पैरासिटामोल लेने की सलाह दी गई. इसके बाद सभी ठीक हो गए और सोमवार को अपनी ड्यूटी पर भी आए.
ये भी पढ़ें:-कोविड के और 4 वैक्सीन ट्रायल के विभिन्न चरणों में : एसआईआई
घरवाले हुए नाराज
16 जनवरी को वैक्सीन लगवाने वाली सीमा धामा बताती हैं कि वैक्सीन लगवानेंके बाद अस्पताल में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. इसलिए घर जाकर उन्होंने सामान्य काम भी किया, लेकिन रात को उन्हें कपकपी हुई तो तीन तीन कंबल लेकर सोना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी तरह का डर नहीं लगा. नर्सिंग ऑडरली का काम करने वाली रुबीना बताती हैं कि जब उन्हें बुखार हुआ तो परिवार वाले नाराज हो गए, कि उन्हें पहली दौर में ही टीका क्यों लगवाया, लेकिन बुखार उतरने के साथ ही उनका गुस्सा भी उतर गया.