नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में 25 जनवरी को राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर चर्चित खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी कुश्ती खिलाड़ी सरिता मोर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं. इस दौरान जहां एक ओर वहां पर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी ओर लोगों को खासतौर पर युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और सभी को एक वोट की ताकत और उनके वोट अधिकार के बारे में बताया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग अंदाज के साथ मनाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भी आयोजन किया गया. इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में मतदाता दिवस के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से चुनाव में एक वोट की क्या अहमियत होती है वो मतदाताओं को बताया गया.
इस प्रोग्राम में कई सास्कृतिक झलकियां पेश की गई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहा. इस मौके पर कंझावला डीएम कार्यालय के स्टाफ द्वारा भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए विशेष प्रस्तति दी गई. इसके अलावा भी और कई प्रस्तुतियां पेश की गई जिससे लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जाए और वोट में मिलने वाले महत्व को भी लोगों से सांझा किया. इस मौके पर मशहूर रेसलिंग खिलाड़ी सरिता मोर सहित डीएम चेष्ठा यादव सहित कंझावला डीएम कार्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे.
गौरतलब है, कि दिल्ली में अभी भले ही चुनावी माहौल ना हो लेकिन नए वोटर्स खासतौर पर युवा वर्ग के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराना बेहद जरूरी है, ताकि वह अपने वोट की कीमत को समझ सके. अब देखना यहां पर यह होगा कि सरकार की इस तरह की तमाम कोशिशे और लोगों को चुनाव और वोट के लिए जागरूक करने के बाद भी सरकार की मेहनत कितना रंग लाती है और देश के कितने प्रतिशत लोग और विशेषकर युवा अपने वोट के प्रति जागरूक होते है.
ये भी पढ़े: गणतंत्र के सारथी: ये लोग बन रहे समाज के लिए उम्मीद की किरण, कोशिश से संवर रही जिंदगियां