ETV Bharat / state

प्रेमनगर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मेहरबान नामक युवक की मौत - प्रेमनगर में फायरिंग

दिल्ली के प्रेमनगर थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. घायल अवस्था में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Youth DEATH in firing in Premnagar
प्रेमनगर में फायरिंग में युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन बेखौफ बदमाश आए दिन चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के प्रेमनगर इलाके का है, जहां शुक्रवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.

दरअसल परिजनों के मुताबिक मेहरबान प्रेमनगर के जनता एनक्लेव स्थित अपने घर से कुछ कपड़े खरीदने गया था. कपड़े खरीद कर मेहरबान को वापस आते समय नांगलोई के पास स्टेशन रोड की तरफ पहुंचा तो कुछ युवकों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. वारदात के बाद तुरंत घायल को नजदीक के संजय गांधी अस्पातल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेमनगर में फायरिंग में युवक की मौत

ये भी पढ़ें: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक करीब आधा दर्जन अपराधियों ने युवक पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाई. पुलिस सूत्रों की मानें तो मेहरबान पर पहले से कुछ मुकदमे भी दर्ज थे और अभी हाल ही में वो जेल से बाहर आया था. घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालांकि परिजन अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर किन कारणों से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नौ करोड़ की चीटिंग में चल रहा था फरार, आरोपी गिरफ्तार

बहरहाल वारदात के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजधानी में बदमाशों के अंदर न तो कानून का कोई डर है और न ही पुलिस का कोई खौफ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन बेखौफ बदमाश आए दिन चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के प्रेमनगर इलाके का है, जहां शुक्रवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.

दरअसल परिजनों के मुताबिक मेहरबान प्रेमनगर के जनता एनक्लेव स्थित अपने घर से कुछ कपड़े खरीदने गया था. कपड़े खरीद कर मेहरबान को वापस आते समय नांगलोई के पास स्टेशन रोड की तरफ पहुंचा तो कुछ युवकों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. वारदात के बाद तुरंत घायल को नजदीक के संजय गांधी अस्पातल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेमनगर में फायरिंग में युवक की मौत

ये भी पढ़ें: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक करीब आधा दर्जन अपराधियों ने युवक पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाई. पुलिस सूत्रों की मानें तो मेहरबान पर पहले से कुछ मुकदमे भी दर्ज थे और अभी हाल ही में वो जेल से बाहर आया था. घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालांकि परिजन अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर किन कारणों से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नौ करोड़ की चीटिंग में चल रहा था फरार, आरोपी गिरफ्तार

बहरहाल वारदात के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजधानी में बदमाशों के अंदर न तो कानून का कोई डर है और न ही पुलिस का कोई खौफ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.