नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पैसों के लेनदेन के चलते जानकारों ने ही वारदात को अंजाम दिया गया.
क्या था मामला
दरअसल मामला रविवार रात का है जब दीपक कुछ जानकारों ने पैसों के लेनदेन के चलते दीपक की बुरी तरह पिटाई कर दी. इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई. जहांगीरपुरी के डबल ई-ब्लॉक में रहने वाला 25 साल का दीपक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए सुबह अपने घर से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन शुरू कर दी. मालूम पड़ा कि दीपक के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की है इतना ही नहीं आरोपियों ने दीपक के परिवार से इस संबंध में बातचीत भी की.