ETV Bharat / state

अस्पताल में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने गार्ड पर लगाया हत्या का आरोप - संदिग्ध हालात में युवक की मौत

मृतक परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक बाबू जगजीवन राम अस्पताल में बीती रात पेट दर्द की दवाई लेने आया था. जहां पर गार्ड से उसका झगड़ा हो गया और गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके चेहरे और नाक पर गंभीर चोट आई. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

delhi news
संदिग्ध हालात में युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:49 PM IST

संदिग्ध हालात में युवक की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक डिंपल का रात में अचानक से तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में दवा लेने के लिए आया था. इस दौरान अस्पताल में मौजूद गार्ड के साथ डिंपल का झगड़ा हो गया. गार्ड ने डिंपल की पिटाई कर दी. चेहरे और नाक पर गंभीर चोट आई है. ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी रात में अस्पताल में ही मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है.

इस घटना की सूचना रात करीब 2 बजे परिजनों को मिली. वह तुरंत अस्पताल आए और डिंपल के साथ हुई घटना के बारे में डॉक्टर व अन्य लोगों से पूछताछ करने लगे. पूछताछ में परिजनों को पता चला कि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड से उसका झगड़ा हुआ था. इससे डिंपल को चोट आई और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना परिजनों ने जहांगीरपुरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई. वहीं अस्पताल एमएस का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि डिंपल की मौत किन कारणों से हुई है.

हालांकि पुलिस परिवार के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है. ताकि पता चल सके कि डिंपल इलाज के लिए बीती रात अस्पताल में आया भी था या नहीं या परिजन अस्पताल में तैनात गार्ड पर हत्या का आरोप लगाकर मामले को तूल देने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मरने से पहले युवक ने बताया हत्यारों का नाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

संदिग्ध हालात में युवक की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक डिंपल का रात में अचानक से तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में दवा लेने के लिए आया था. इस दौरान अस्पताल में मौजूद गार्ड के साथ डिंपल का झगड़ा हो गया. गार्ड ने डिंपल की पिटाई कर दी. चेहरे और नाक पर गंभीर चोट आई है. ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी रात में अस्पताल में ही मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है.

इस घटना की सूचना रात करीब 2 बजे परिजनों को मिली. वह तुरंत अस्पताल आए और डिंपल के साथ हुई घटना के बारे में डॉक्टर व अन्य लोगों से पूछताछ करने लगे. पूछताछ में परिजनों को पता चला कि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड से उसका झगड़ा हुआ था. इससे डिंपल को चोट आई और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना परिजनों ने जहांगीरपुरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई. वहीं अस्पताल एमएस का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि डिंपल की मौत किन कारणों से हुई है.

हालांकि पुलिस परिवार के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है. ताकि पता चल सके कि डिंपल इलाज के लिए बीती रात अस्पताल में आया भी था या नहीं या परिजन अस्पताल में तैनात गार्ड पर हत्या का आरोप लगाकर मामले को तूल देने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मरने से पहले युवक ने बताया हत्यारों का नाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.