नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके में मामूली बात पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. बात बस इतनी सी थी कि युवक के एक दोस्त ने हंसी-मजाक में उसकी बेइज्जती कर दी थी. आरोपी ने खुद को अपमानति महसूस करते हुए अपने साथी के साथ मिलाकर दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला पुलिस को 5 जुलाई की रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि कमल नाम के शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला भी उसका ही दोस्त है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके में कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि अभिषेक उर्फ डांसर की कमल से दोस्ती थी. दोनो के बीच विवाद भी हुआ था, जिसको लेकर डांसर खुद को अपमानित भी महसूस कर रहा था. पुलिस ने डांसर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और उसके दूसरे साथी सुनीत को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी अभिषेक उर्फ डांसर ने बताया कि कमल से उसका किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह खुद को अपमानित महसूस करने लगा. उसने तभी से ही मन में उसकी हत्या कर बदला लेने का प्लान बनाया और अपने साथ चाकू भी रखने लगा. कमल की हत्या करने के लिए उंसने आने साथ सुनीत को भी साथ में लिया और मौका मिलते ही उंसने सुनीत के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी. फिलहाल सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चाकू की भी तलाश कर रही है, जिससे उन्होंने अभिषेक की हत्या की थी.
इसे भी पढ़ें: Minor Stabbed To Death: दिल्ली में बिरयानी खाने गए नाबालिग की सरेआम चाकू मारकर हत्या
बुराड़ी में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और उनके बेटे को गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Young Man Stabbed To Death: पांडव नगर में मामूली झगड़े में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस