ETV Bharat / state

वजीराबाद: पेट्रोलिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, मोटर साइकिल जब्त - मोटर साइकिल जब्त

दिल्ली की वजीराबाद थाना पुलिस (police) ने एक ऑटो लिफ्टर (auto lifter) को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल (Motorcycle) जब्त की है.

Wazirabad police arrested auto lifter in Delhi
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: वजीराबाद थाना पुलिस (police) टीम ने पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान एक शातिर ऑटो लिफ्टर (auto lifter) को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल (Motorcycle) जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.



डकैती के मामले में जेल से बाहर आया था

पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार


उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 11 जून को वजीराबाद थाने की पुलिस टीम एसआई नीरज सैनी, कॉन्स्टेबल हरीश और पूरन बाहरी रिंग रोड गोपालपुर रेड लाइट के पास एसएचओ वजीराबाद भास्कर शर्मा और एसीपी तिमारपुर स्वागत पाटिल के साथ पेट्रोलिंग (patrolling) कर रहे थे.

उसी दौरान शाम करीब 8 बजे पुलिस टीम ने बुराड़ी से वजीराबाद की ओर स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर तेज रफ्तार आते हुए एक शख्स को देखा. जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर उसने बाइक तेज रफ्तार में भगाकर निकलने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-आजादपुर मंडी: पेट्रोलिंग के दौरान 2 ऑटो लिफ्टर अरेस्ट, 7 दुपहिया वाहन बरामद

पेट्रोलिंग (patrolling) टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक सवार का नाम अमन (22 साल) है, जो ब्रह्मपुरी इलाके में रहता है. मोटर साइकिल को खजूरी खास थाना इलाके से बीते जनवरी में चुराई गई थी. आरोपी पेशेवर ऑटो लिफ्टर है (Auto Lifter) और शास्त्री पार्क इलाके में उस पर डकैती (Robbery) का एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें वह बीते दिसंबर में जेल से बाहर आया था.


ये भी पढ़ें-Dabri: पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किया, 1 बाइक और 2 स्कूटी बरामद


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले बस कंडक्टर का काम करता था और लॉकडाउन की वजह से काम छूट गया. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक (Motorcycle) बरामद कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-राजा पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

नई दिल्ली: वजीराबाद थाना पुलिस (police) टीम ने पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान एक शातिर ऑटो लिफ्टर (auto lifter) को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल (Motorcycle) जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.



डकैती के मामले में जेल से बाहर आया था

पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार


उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 11 जून को वजीराबाद थाने की पुलिस टीम एसआई नीरज सैनी, कॉन्स्टेबल हरीश और पूरन बाहरी रिंग रोड गोपालपुर रेड लाइट के पास एसएचओ वजीराबाद भास्कर शर्मा और एसीपी तिमारपुर स्वागत पाटिल के साथ पेट्रोलिंग (patrolling) कर रहे थे.

उसी दौरान शाम करीब 8 बजे पुलिस टीम ने बुराड़ी से वजीराबाद की ओर स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर तेज रफ्तार आते हुए एक शख्स को देखा. जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर उसने बाइक तेज रफ्तार में भगाकर निकलने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-आजादपुर मंडी: पेट्रोलिंग के दौरान 2 ऑटो लिफ्टर अरेस्ट, 7 दुपहिया वाहन बरामद

पेट्रोलिंग (patrolling) टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक सवार का नाम अमन (22 साल) है, जो ब्रह्मपुरी इलाके में रहता है. मोटर साइकिल को खजूरी खास थाना इलाके से बीते जनवरी में चुराई गई थी. आरोपी पेशेवर ऑटो लिफ्टर है (Auto Lifter) और शास्त्री पार्क इलाके में उस पर डकैती (Robbery) का एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें वह बीते दिसंबर में जेल से बाहर आया था.


ये भी पढ़ें-Dabri: पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किया, 1 बाइक और 2 स्कूटी बरामद


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले बस कंडक्टर का काम करता था और लॉकडाउन की वजह से काम छूट गया. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक (Motorcycle) बरामद कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-राजा पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.