ETV Bharat / state

बुराड़ी में महज आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव - बुराड़ी में जलभराव

बुराड़ी इलाके में महज आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हाे गया. कई फुट तक पानी जमा. लोगों का कहना है कि सरकार ने मानसून से निपटने की तैयारी के दावों की पोल पहली बारिश ने खोल दी.

जलभराव
जलभराव
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:38 PM IST

नई दिल्ली:बुराड़ी इलाके में महज आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हाे गया. कई फुट तक पानी जमा. लोगों का कहना है कि सरकार ने मानसून से निपटने की तैयारी के दावों की पोल पहली बारिश ने खोल दी. यदि समय रहते तैयारी की गई होती तो इस तरह के हालात नहीं होते. आने वाले दिनों में बारिश के बाद इलाके के और भी बदतर हालात देखने को मिलेंगे.

इलाके के लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा मानसून से पहले तैयारी के किए गए सभी वादे झूठे निकले. जो 80% नालों की सफाई के दावे किए जा रहे थे मानसून की पहली बारिश ने बुराड़ी इलाके में उन दावों की पोल खोल दी है. महज आधे घंटे की हुई बारिश के बाद सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी जमा हाे गया. करीब पांच किलोमीटर लंबी रोड के हालात इसी तरह के हैं.

बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर पानी के कारण लगा जाम.
सड़काें पर पानी के कारण लगा जाम.

इसे भी पढ़ेंः पानी के लिए मटका फोड़ प्रदर्शन, आप विधायक के कार्यालय के बाहर भी विरोध

बुराड़ी में कई इलाकों में नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है, लोगों को इसी तरह गंदगी के बीच से जूझकर आना जाना पड़ता है. पानी की निकासी के लिए भी कोई बूस्टर पंप इलाके में नहीं लगाए गए हैं. हर बार इसी तरह के हालात बारिश में देखने को मिलते हैं. लाेग स्थानीय विधायक व mcd को कोस रहे हैं.

नई दिल्ली:बुराड़ी इलाके में महज आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हाे गया. कई फुट तक पानी जमा. लोगों का कहना है कि सरकार ने मानसून से निपटने की तैयारी के दावों की पोल पहली बारिश ने खोल दी. यदि समय रहते तैयारी की गई होती तो इस तरह के हालात नहीं होते. आने वाले दिनों में बारिश के बाद इलाके के और भी बदतर हालात देखने को मिलेंगे.

इलाके के लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा मानसून से पहले तैयारी के किए गए सभी वादे झूठे निकले. जो 80% नालों की सफाई के दावे किए जा रहे थे मानसून की पहली बारिश ने बुराड़ी इलाके में उन दावों की पोल खोल दी है. महज आधे घंटे की हुई बारिश के बाद सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी जमा हाे गया. करीब पांच किलोमीटर लंबी रोड के हालात इसी तरह के हैं.

बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर लगे पानी के बीज गुजरते वाहन.
सड़काें पर पानी के कारण लगा जाम.
सड़काें पर पानी के कारण लगा जाम.

इसे भी पढ़ेंः पानी के लिए मटका फोड़ प्रदर्शन, आप विधायक के कार्यालय के बाहर भी विरोध

बुराड़ी में कई इलाकों में नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है, लोगों को इसी तरह गंदगी के बीच से जूझकर आना जाना पड़ता है. पानी की निकासी के लिए भी कोई बूस्टर पंप इलाके में नहीं लगाए गए हैं. हर बार इसी तरह के हालात बारिश में देखने को मिलते हैं. लाेग स्थानीय विधायक व mcd को कोस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.