नई दिल्ली: नेताओं की अनदेखी के चलते जहांगीरपुरी इलाके की सड़क पर पानी भरा हुआ है. यहां बाढ़ जैसे हालात का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि निगम कर्मचारियों के काम ना करने की वजह से बिना बारिश के यहां पानी भरा हुआ है.
यह सड़क जहांगीरपुरी को बाईपास से जोड़ती है. सभी स्थानीय नेता यहां से निकलते हैं. उनको इस पानी के बारे में पता है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पानी भरने के कारण बीमारियां भी फैल रही हैं, कई बच्चे भी बीमार हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मेयर ने हड़ताल खत्म होने का किया दावा
पिछले 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं और नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिससे कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनने लगे हैं और सड़कों पर बिना बरसात के ही पानी भी जमा होने लगा है.
ये भी पढ़ें:-द्वारका में आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़
हालांकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने का दावा किया है और जल्दी काम पर लौटने की बात कही है.