नई दिल्लीः किराड़ी के रामनगर कॉलोनी कि मुख्य रोड पर पिछले काफी समय से पानी भरा हुआ है. जिस कारण स्थानीय निवासी और इस सड़क पर से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण लोगों की दुकानदारी भी ठप हो चुकी है.
लोगों ने बताया कि पहले इस रोड पर पहले मलबा गिरा हुआ था, जिसे बाद में उठा लिया गया. इसी वजह से सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.
स्थानीय निवासी सुखबीर ने कहा कि डेढ़ साल से रोड पर पानी भरा हुआ है और शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ. राजकुमार ने बताया कि जलभराव के कारण लोगों को मुश्किलें हो रही है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
स्थानीय नागरिक आबिद अली ने कहा कि हमने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग और विधायक से की है, लेकिन समस्या जस के तस बना हुआ है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों ने इस समस्या का पक्के तौर पर हल किए जाने की मांग की है.