नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद गांव की गली नंबर-9 के हालात बद से बदतर हो रही है. यहां जगह-जगह पानी भरा हुआ है और आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी इतना है कि नाली से ओवरफ्लो होकर घर के सामने आ गया है, लेकिन अब स्थानीय निवासी इलाके के विधायक और निगम पार्षद पर इलाके की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले एक साल से समस्या और ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन हमारी इस समस्या का कोई भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.
अनदेखी के चलते लोग परेशान
स्थानीय निवासी असलम अंसारी का कहना है कि हम यहां हम नरकीय जीवन जी रहे कोई भी यहां सुध लेने के लिए नहीं आ रहा है पिछले एक साल से ज्यादा हो गया है हालात इसी तरीके से बने हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि लगातार हमने स्थानीय विधायक और पार्षद के पास हमारा आरडब्लूए जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. बिना बरसात के यहां पर इस तरीके के हालात है तो आप समझ सकते हैं कि बरसात के दिनों में क्या स्थिति होती होगी.
ये भी पढ़ें:-बवाना: सरकार ने नहीं सुनी तो पप्पू कॉलोनी के लोगों ने चंदा कर बनवाई नाली
प्रतिनिधियों को गलियों में घुसने नहीं देंगे
आपको बता दें कि पूरी गली के ही इसी तरीके के हालात हैं पानी ओवरफ्लो होकर गली में बह रहा है अब स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों पर इलाके की अनदेखी का आरोप लगा रहे है. उनका कहना है कि चुनाव के दौरान तो सभी नेता यहां आते है, लेकिन चुनाव के बाद यहां कोई नहीं आता है. उन्होंने कहा कि अब आगे निगम का चुनाव अगर यहां कोई आता है, तो उसको गली में घुसने नहीं देंगे.