नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुबारकपुर गांव में नालों से पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण सड़क पर चार महीनों से पानी जमा है. और साथ ही सड़क खराब होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं.
दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
खराब सड़क के चलते दोपहिया वाहन चालक और ऑटो रिक्शा वाले बहुत परेशान रहते हैं. उन्हें काफी संभल कर चलना पड़ता है. पानी भरने पर उन्हें टूटी सड़क की स्थिति की ठीक से पता नहीं चल पाता है. इस कारण यहां लोग कई बार दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो जाते हैं.
'दुकानदारी पर पड़ रहा है असर'
दुकानदारों का कहना है कि सड़कों पर पानी भरे होने के कारण बहुत गंदी बदबू हमारे यहां आती है. नाले खुले हुए हैं. दुकानदारी नहीं हो रही है. 4 महीने से किराया दे रहे हैं. अपना बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया है. 4 महीने से पानी जमा होने के कारण सांप निकल रहे हैं.
कई बार की गई शिकायत
दुकानदारों का कहना है कि पानी को लेकर कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.