नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के गौरीशंकर एन्क्लेव में पानी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पानी ना मिल पाने की वजह से इस इलाके के लोग परेशान और चिंतित हैं.
सरकारी पानी का टैंकर
बता दें कि पानी के टैंकर के सामने महिलाओं की लाइन लग जाती है और इस दौरान पानी लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंस पर खास ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी का टैंकर इस इलाके में हफ्ते में केवल एक बार आता है. इस कारण लोगों का सारा ध्यान पानी भरने में ही लग जाता है.
भीड़ के कारण हो जाती है हाथापाई
यहां के लोगों का कहना है कि टैंकर के सामने कई बार इतनी भीड़ हो जाती है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हफ्ते में एक बार पानी का टैंकर आएगा तो पानी लेने वाले लोगों की संख्या खुद ब खुद बढ़ जाती है. पानी की जरूरत हर किसी को है.
छोटे-छोटे बच्चों भी लाइनों में
केवल इतना ही नहीं घर में पानी खत्म होने के बाद महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पानी भरने जाती हैं. क्योंकि इसके अलावा उनके पास बच्चों की प्यास बुझाने का कोई और विकल्प नहीं है. इसी वजह से यहां के लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ती चली जा रही है.