नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर काफी तेज गति के साथ बढ़ने लगा हैं. उसके बावजूद भी दिल्लीवासी कोरोना को लेकर पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के वीर बाजार के अंदर लोग कोरोना के नियमो का उल्लंघन करते नज़र आए. जहां ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं लगा हुआ था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था.
नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
दिल्ली वासियों की लापरवाही के कारण पिछले कुछ दिनों से कोरोना काफी तेजी के साथ बढ़ रहा हैं, शायद दिल्ली वासियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. बाजारों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किराड़ी के बाजारों में कोरोना को लेकर पूरी तरीके से लोग लापरवाह दिख रहे हैं. किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही हैं. बाजारों मे लोग खुले में बिना मास्क के सरे आम घूम रहे है. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली की बसों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
लापरवाह नजर आ रहे लोग
वहीं सरकार और प्रशासन की तरफ से भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए भी कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है. दुकानदार संदीप कुमार ने कहा ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां बाजार में मास्क नहीं लगा रही है और लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. दिल्ली पुलिस भी सड़कों पर गाड़ी वालों के चालान तो काट रही है, लेकिन बाजार में घूम रहे बिना मास्क लोगों के चालान नहीं कटे जा रहे. जिसके कारण लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-डीएम ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए डिफेंसकर्मी
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी
वहीं बाजार में प्रीति नाम की महिला ने कहा मास्क लगाना बहुत जरूरी है. क्योंकि लोगों की सुरक्षा तभी है, जब 2 गज की दूरी रखेंगे और चेहरे पर मास्क रहेगा. सरकार के नियमों का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए. वहीं खड़े बृजेश गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ही कोरोना को लेकर चिंतित है, लेकिन किराड़ीवासी चिंतित नहीं है. जो सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर लगे हैं. इसलिए सरकार बाजारों पर भी ध्यान दें. क्योंकि दिल्ली के लोगों ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन छोड़ दिया है. जिसके कारण कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है.