नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक उठापटक का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में दिल्ली के सुल्तानपुरी में शुक्रवार को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का 'हाथ' थामा. इस मौके पर सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से पांच बार विधायक रहे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयकिशन ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का टोपी और पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. वहीं पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की जीत के नारे लगाए.
इस अवसर पर पूर्व विधायक जयकिशन ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता का दोनों ही पार्टियों से मोह भंग हो गया है, इसलिए इस बार लोग कांग्रेस पर भरोसा कर रहे हैं. उन्होंने आगामी निगम चुनाव में अप्रत्याशित जीत का दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस हमेशा गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी. इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि दोनों ही पार्टियों के शासनकाल में आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है, इसलिए सभी ने कांग्रेस का हाथ दामन थामा है.
यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव को लेकर देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
बता दें कि हर बार चुनाव का दौर शुरू होते ही कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद दिल्ली में भी यह शुरू हो गया है. बहरहाल इस फेरबदल का निगम चुनाव में कितना असर पड़ेगा और कांग्रेस को इसका कितना फायदा मिलेगा, ये तो चुनाव के नतीजों से ही साफ हो पाएगा. लेकिन एक बात तो तय है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी के आत्मविश्वास को बल मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप