नई दिल्ली: पल पल बदलते डिजिटल युग में शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बना रहे हैं. रोहिणी जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे ही एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर सस्ते दाम में एप्पल आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुल्तान और विकास के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, दो पासबुक और एक चेकबुक बरामद की है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 28 नवंबर में अंकित नामक युवक ने एनसीआरपी पोर्टल पर एक ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत दी थी. पीड़ित युवक ने बताया था कि उसे इंस्टाग्राम पर एप्पल मोबाइल फोन सस्ते दरों पर मिल रहा था. उसने एक मोबाइल फोन खरीदने के लिए इंस्टाग्राम आईडी पर एक संदेश भेजा. कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को एक अन्य इंस्टाग्राम आईडी पर एक मोबाइल लिंक मिला. 12 दिसंबर को उसको एक वीडियो क्लिप मिला, जिसमें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही फोन आपके पास आ जाएगा. इसके बाद क्यूआर कोड के माध्यम से पीड़ित ने 299 रुपये, 5 हजार 200 रुपये और 25 हजार 265 रुपये भेजे. लेकिन कई बार पैसे भेजने बाद भी उसे फोन नहीं मिला.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी साइबर एसएचओ अजय दलाल के नेतृत्व में एसआई अंकित यादव, एसआई अंकुर तोमर, हेड कॉन्स्टेबल अजय, आशीष नैन, प्रदीप और कॉन्स्टेबल जोनी को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. टीम को जांच के दौरान पता चला कि यह गैंग चंडीगढ़ से ऑपरेट कर रहा है, जिसके बाद एक टीम को चंडीगढ़ भेजा गया. यहां आरोपी पुलिस ने सुल्तान को सेक्टर 20, चंडीगढ़ से धर दबोचा. पूछताछ के बाद उसकी निशानेदही पर उसके साथी विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-Cyber Fraud: ऑनलाइन दवा बेचने के बहाने युवक से ठगी, आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार
जिले के डीसीपी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि सुल्तान इंस्टाग्राम पर रियायती कीमतों पर एप्पल आईफोन के विज्ञापन पोस्ट करता था. ग्राहकों की ओर से रिक्वेस्ट मिलने के बाद वह उन्हें झांसा देकर यूपीआई पेमेंट के जरिए पैसे वसूल लेता था. लेकिन पैसे आने के बाद, वह न तो मोबाइल फोन डिलीवर करता था और न ही पैसे लौटाता था. यह भी खुलासा हुआ कि विकास का बैंक खाता सुल्तान इस्तेमाल करता था. एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज अन्य 10 शिकायतें भी आरोपियों से जुड़ी पाई गई. फिल्हाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस अब इनके द्वारा ठगे गए अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: अलग अलग मामले में पुलिस ने 5 ठगों को किया गिरफ्तार, बीएसईएस कर्मचारी बनकर करते थे ठगी