नई दिल्लीः रनहोला थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को उसके घर पर गोली मारने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान संजय और अजीत के रूप में की गई है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि जगबीर को उन्होंने नौकरी लगवाने के लिए पैसे दिए थे, जो वह वापस नहीं कर रहा था. इसलिए वह जगबीर के घर पहुंचे थे और जब उन्हें जगबीर नहीं मिला तो उन्होंने गोली चला दी. फिलहाल पुलिस इनके बाकी दो साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार 12 जुलाई की रात को चार व्यक्ति रनहोला के विकास नगर में रहने वाले जगबीर के घर पहुंचे और उसे बाहर आने के लिए आवाज देने लगे. इस पर जगबीर की पत्नी गेट पर आकर बोली जगबीर सो रहे हैं. जिसके बाद उनमें से एक युवक ने गोली चला दी, जो महिला को लगी और इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जगबीर के घर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस ने उस गाड़ी का नंबर पता लगा लिया, जिसमें चारों बैठकर फरार हुए थे. इसके बाद रनहोला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
एसीपी नागलोई आनंद सागर की देख-रेख में एसएचओ मनमोहन सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन मोहन, हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर, सुनील कॉन्स्टेबल राजेश और रोहित की टीम ने दो बदमाशों को धर दबोचा.