ETV Bharat / state

पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को किया अरेस्ट, 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली की आउटर जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगोलपुरी में निजी कारोबारी को घर के बाहर गोली मारी थी.

two wanted criminals arrested by special staff
2 वांछित बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में सख्त नियमों के बावजूद भी आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच दिल्ली की आउटर जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे में से 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगोलपुरी में निजी कारोबारी को घर के बाहर गोली मारी थी.

हत्या के प्रयास मामले में 2 वांछित बदमाश गिरफ्तार

वारदात में महिला भी शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने पिछले दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर एक निजी कारोबारी को उसके घर पर गोली मारी थी. उस समय इन बदमाशों के साथ इस वारदात में एक महिला भी शामिल थी और भागते हुए घटना स्थल पर इस वारदात के आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश और नवीन के रूप में हुई है.

2 मुख्य आरोपी फरार

हालांकि, वारदात के 2 मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं. स्पेशल स्टाफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी इलाके में दो बदमाश आने वाले हैं. जिसके बाद एससीपी स्पेशल स्टाफ सुभाष वत्स के सुपर विजन में इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की नेतृत्व में एसआई नवीन, हेडकांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल विशाल और नरेंद्र आदि को शामिल कर एक टीम गठित की गई और जैसे ही दोनों बदमाश मंगोलपुरी F ब्लॉक के पास आए पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा.

दूसरे साथियों की तलाश जारी

पकड़े गए बदमाश दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले है. पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं अभी तक इनके किसी और मामले में शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस इन से पूछताछ कर रही है और इनके दूसरे साथियों को भी जल्द पकड़ने की उम्मीद की जा रही है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में सख्त नियमों के बावजूद भी आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच दिल्ली की आउटर जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे में से 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगोलपुरी में निजी कारोबारी को घर के बाहर गोली मारी थी.

हत्या के प्रयास मामले में 2 वांछित बदमाश गिरफ्तार

वारदात में महिला भी शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने पिछले दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर एक निजी कारोबारी को उसके घर पर गोली मारी थी. उस समय इन बदमाशों के साथ इस वारदात में एक महिला भी शामिल थी और भागते हुए घटना स्थल पर इस वारदात के आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश और नवीन के रूप में हुई है.

2 मुख्य आरोपी फरार

हालांकि, वारदात के 2 मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं. स्पेशल स्टाफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी इलाके में दो बदमाश आने वाले हैं. जिसके बाद एससीपी स्पेशल स्टाफ सुभाष वत्स के सुपर विजन में इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की नेतृत्व में एसआई नवीन, हेडकांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल विशाल और नरेंद्र आदि को शामिल कर एक टीम गठित की गई और जैसे ही दोनों बदमाश मंगोलपुरी F ब्लॉक के पास आए पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा.

दूसरे साथियों की तलाश जारी

पकड़े गए बदमाश दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले है. पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं अभी तक इनके किसी और मामले में शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस इन से पूछताछ कर रही है और इनके दूसरे साथियों को भी जल्द पकड़ने की उम्मीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.