नई दिल्ली: तिमारपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किये, जबकि तीसरे साथी की तलाश जारी है.
दो चोर गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 25 मार्च को साहिल नाम के एक शख्स ने तिमारपुर थाने में शिकायत दी थी कि वह कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आया था. जब उसकी कैब वजीराबाद फ्लाईओवर के पास पहुंची. इसी बीच तीन लड़के आए और उसका एक बैग चुरा कर भाग गए, जिसमें चार मोबाइल फोन, कपड़े और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट शामिल थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जांच के दौरान सबूत इकट्ठा किये और वजीराबाद मजार के पास में ट्रैप लगाया गया. शिकायतकर्ता ने जिन लड़कों की पहचान पुलिस को बताई थी. उस पर काम किया गया. 27 मार्च तड़के दो लड़के यमुना इलाके स्थित मजार की ओर से आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया. जांच में दोनों ने अपना नाम मनीष और बैजनाथ बताया. दोनों ही वजीराबाद के रहने वाले हैं और दोनों का हुलिया शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए लोगों से मिलता था.
चोरी का सामान भी बरामद
उनके पास से लूटा गया बैग, मोबाइल फोन और दूसरा सामान भी बरामद किया गया. साथ ही बताया कि इस वारदात में उनका तीसरा साथी विनोद था. विनोद पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है, जबकि मनीष और बैजनाथ को गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है.