ETV Bharat / state

आटा चक्की मिल के टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत, केस दर्ज - Lawrence road

आटा चक्की मिल के टैंक को साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. केशवपुरम थाना पुलिस ने फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की.

मृतक मजदूर
author img

By

Published : May 23, 2019, 12:14 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित सालों से बंद पड़ी हाथी ब्रांड आटा चक्की मिल की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल चक्की मिल की टैंक की सफाई के लिए उसमें उतरे 2 मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई.

टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत

दम घुटने से मौत
बता दें कि आटा चक्की मिल के टैंक को साफ किया जा रहा था. इसी कड़ी में इसकी सफाई करने के लिए दो मजदूर अंदर घुसे. बताया जा रहा है कि प्रवेश करते ही जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.

घटना के अनुसार मालिक ने बब्बन खान और मेहुल खान नाम के दो मजदूरों को बंद पड़ी फ्लोर मिल के बेसमेंट में सफाई करने के लिए भेजा था. सालों से बंद पड़े होने के कारण उसमें गैस बनी हुई थी, जब मजदूर बेसमेंट में उतरे तो दम घुटने से बेहोश हो गए.

पुलिस जांच जारी
काफी देर तक मजदूर ऊपर नहीं आए तो किसी ने बताया कि अंदर मजदूर बेहोश पड़े हुए हैं. जब उन्हें बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में दोनों को पास के भगवान महावीर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. केशवपुरम थाना पुलिस ने फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित सालों से बंद पड़ी हाथी ब्रांड आटा चक्की मिल की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल चक्की मिल की टैंक की सफाई के लिए उसमें उतरे 2 मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई.

टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत

दम घुटने से मौत
बता दें कि आटा चक्की मिल के टैंक को साफ किया जा रहा था. इसी कड़ी में इसकी सफाई करने के लिए दो मजदूर अंदर घुसे. बताया जा रहा है कि प्रवेश करते ही जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.

घटना के अनुसार मालिक ने बब्बन खान और मेहुल खान नाम के दो मजदूरों को बंद पड़ी फ्लोर मिल के बेसमेंट में सफाई करने के लिए भेजा था. सालों से बंद पड़े होने के कारण उसमें गैस बनी हुई थी, जब मजदूर बेसमेंट में उतरे तो दम घुटने से बेहोश हो गए.

पुलिस जांच जारी
काफी देर तक मजदूर ऊपर नहीं आए तो किसी ने बताया कि अंदर मजदूर बेहोश पड़े हुए हैं. जब उन्हें बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में दोनों को पास के भगवान महावीर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. केशवपुरम थाना पुलिस ने फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

Northwest delhi, 

Location... keshavpuram 

बाईट... दमकल अधिकारी और साथी मजदूर ।

feed.. ftp.. 22 May. Laurence Road incident..

Story.... उत्तरीपश्चिमी दिल्ली के लारेंस रोड इलाके में सालों से बंद पड़ी हाथी ब्रांड फ्लोर मील के बेसमेंट में सफाई के लिए गए मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए । काफी देरतक मजदूर बाहर नही आये तो दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गयी । दमकल विभाग ने आकर बेशमेंट से मजदूरों को बेहोसी की हालत में बाहर निकाला । एक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । आनन फानन में दोनों को पास के भगवान महावीर अस्पताल में ले जाया गया जहा पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया । केशवपुरम थाना पुलिस ने फ्लोर मील मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है ।  

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । सालों से बंद पड़ी फ्लोर मिल में सफाई करने के मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हाथी ब्रांड आटा की फ्लोर मिल सालों से बंद पड़ी हुई थी और इसी फ्लोर मिल के ऊपर कुछ मजदूर रहते थे । कल देर शाम मालिक ने बब्बन खान और मेहुल खान नाम के दो मजदूरों को बंद पड़ी फ्लोर मिल के बेसमेंट में सफाई करने के लिए भेजा । सालों से बंद पड़ी होने के कारण उस में गैस बनी हुई थी जब मजदूर बेसमेंट में उतरे तो दम घुटने से बेहोश हो गए । काफी देर तक मजदूर ऊपर नहीं आए तो किसी ने बताया कि अंदर मजदूर बेहोश पड़े हुए हैं । जब उन्हें बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो चुकी थी । आनन-फानन में दोनों को पास के भगवान महावीर हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

दिल्ली में कई बार दम घुटने से मजदूरों की मौत के मामले पहले भी हो चुके हैं लेकिन न तो सरकार और न ही निजी कंपनियों के मालिक अपनी कंपनियों में सुरक्षा उपकरण के साथ मजदूरों को रखते हैं । कल भी ऐसा ही हादसा सामने आया जिसमें बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर बेसमेंट में सफाई करने के लिए गए तो दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई । केशव पुरम पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है ।

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.