ETV Bharat / state

रोहिणीः नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - रोहिणी में नकली नोटो की छपाई का धंधा

रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक लाख रुपए के नकली नोट जाली और नोट बनाने वाली मशीन और कुछ जरूरी सामान भी बरामद किए गए हैं. (Two gang members arrested for printing fake notes in Rohini)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/dl-nwd-01-fakecurrencygangbust-vis-dlc10033_15122022184212_1512f_1671109932_448.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/dl-nwd-01-fakecurrencygangbust-vis-dlc10033_15122022184212_1512f_1671109932_448.jpg
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:24 PM IST

नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक लाख रुपए के नकली नोट जाली और नोट बनाने वाली मशीन और कुछ जरूरी सामान भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक मार्केट में करीब 8 लाख रुपए के नकली नोट को सर्कुलेट कर चुके हैं. पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की जांच में जुटी हुई है. (Two gang members arrested for printing fake notes in Rohini)

रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो बाजार में नकली नोट को चलाया करते थे. ये दोनों अभियुक्त पहले फर्जी नोट को छापते थे, फिर उसके बाद दिल्ली के अलग अलग इलाकों के बाजार में इसे चलाया करते थे. ये दोनों इतने शातिर थे कि किसी को इन पर शक ना हो और नकली नोट पर कोई ध्यान ना दे सके. इसलिए ये केवल 50 रूपए के नोट की प्रिंटिंग कर रहे थे. ये दोनों आरोपी इतने शातिर अंदाज से काम करते थे कि इनके द्वारा प्रिंटिंग किए गए नोट को देखकर हर कोई हैरान और परेशान हो जाए.

नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह
नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शातिरों की पहचान समीर फैजल और सुमेर के रूप में हुई है. डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त जानकारी के बाद इन्हें बुध विहार फेज 2 से धर दबोचा है. डीसीपी के मुताबिक, ये दोनों शातिर पिछले एक साल से इस काम में लगे थे, और ये लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे ताकि किसी को भी इन पर शक ना हो. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद किया है जिसे ये बाजार में सर्कुलेट करने वाले थे.

ये भी पढ़ेंः महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि ये लोग अब तक मार्केट में 8 लाख रुपए के नकली नोट को सर्कुलेट भी कर चुके हैं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी 4 मामलों में जेल जा चुके हैं और नकली नोट के प्रिंटिंग की ट्रैनिंग इन्होंने सोशल मीडिया से ली थी. इसके बाद इन दोनों आरोपियों ने नोट छापने का यह सिलसिला शुरू कर दिया. बहरहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक लाख रुपए के नकली नोट जाली और नोट बनाने वाली मशीन और कुछ जरूरी सामान भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक मार्केट में करीब 8 लाख रुपए के नकली नोट को सर्कुलेट कर चुके हैं. पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की जांच में जुटी हुई है. (Two gang members arrested for printing fake notes in Rohini)

रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो बाजार में नकली नोट को चलाया करते थे. ये दोनों अभियुक्त पहले फर्जी नोट को छापते थे, फिर उसके बाद दिल्ली के अलग अलग इलाकों के बाजार में इसे चलाया करते थे. ये दोनों इतने शातिर थे कि किसी को इन पर शक ना हो और नकली नोट पर कोई ध्यान ना दे सके. इसलिए ये केवल 50 रूपए के नोट की प्रिंटिंग कर रहे थे. ये दोनों आरोपी इतने शातिर अंदाज से काम करते थे कि इनके द्वारा प्रिंटिंग किए गए नोट को देखकर हर कोई हैरान और परेशान हो जाए.

नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह
नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शातिरों की पहचान समीर फैजल और सुमेर के रूप में हुई है. डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त जानकारी के बाद इन्हें बुध विहार फेज 2 से धर दबोचा है. डीसीपी के मुताबिक, ये दोनों शातिर पिछले एक साल से इस काम में लगे थे, और ये लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे ताकि किसी को भी इन पर शक ना हो. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद किया है जिसे ये बाजार में सर्कुलेट करने वाले थे.

ये भी पढ़ेंः महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि ये लोग अब तक मार्केट में 8 लाख रुपए के नकली नोट को सर्कुलेट भी कर चुके हैं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी 4 मामलों में जेल जा चुके हैं और नकली नोट के प्रिंटिंग की ट्रैनिंग इन्होंने सोशल मीडिया से ली थी. इसके बाद इन दोनों आरोपियों ने नोट छापने का यह सिलसिला शुरू कर दिया. बहरहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.